सर्दियों में भी परेशान करती हैं अंडरऑर्म्स की बदबू, इन उपायों के बाद नहीं पड़ेगी परफ्यूम की जरूरत

By: Neha Fri, 09 Dec 2022 3:56:48

सर्दियों में भी परेशान करती हैं अंडरऑर्म्स की बदबू, इन उपायों के बाद नहीं पड़ेगी परफ्यूम की जरूरत

सर्दियों का मौसम जरूर जारी हैं, लेकिन इस मौसम में भी पसीने के बदबू से जुड़ी परेशानी सामने आती हैं। कई लोग मानते हैं कि सर्दियों में पसीना ज्यादा नहीं आता हैं इसलिए बदबू भी नहीं आती हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं। सर्दियों में भी बैक्टीरिया अंडरऑर्म्स में दुर्गंध पैदा करते हैं और लोगों को परफ्यूम या डियोड्रेंट का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ जाती हैं। इस बदबू को दूर करने के लिए आप चाहे जितने महंगे से महंगे डियोड्रेंट का इस्तेमाल कर लें लेकिन इसका असर कुछ ही समय में गायब हो जाता है। अंडरऑर्म्स से आने वाली बदबू आपको सभी के सामने शर्मिंदा होने पर मजबूर कर देती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से अंडरऑर्म्स से आने वाली इस बदबू को दूर किया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

the smell of underarms bothers even in winter,after these measures there will be no need for perfume,beauty tips,beauty hacks

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक है जो स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया को दूर कर के दुर्गंध पैदा होने से रोकता है। 2 चम्मच पानी में टी ट्री ऑयल की 2 बूंद मिला कर अपने अंडरआर्म्स और अन्य क्षेत्रों पर लगाएं। असरदार रिजल्ट पाने के लिए ऐसा रोज करें।

the smell of underarms bothers even in winter,after these measures there will be no need for perfume,beauty tips,beauty hacks

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा अंडरआर्म्स की बदबू को दूर करने के लिए काफी कारगर है। आप एक कटोरी में नींबू के रस के साथ दो चम्मम बेकिंग सोडा लें और इसे अच्छी तरह मिलाएं। अब इसे नहाने से पहले अंडरआर्म्स पर 15 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद धो लें। आपके शरीर से पसीने की बदबू नहीं आएगी।

the smell of underarms bothers even in winter,after these measures there will be no need for perfume,beauty tips,beauty hacks

सेंधा नमक

पसीने की बदबू से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका है सेंधा नमक का इस्तेमाल। इसमें प्राकृतिक क्लींजिंग गुण होते हैं जो पसीने को कम करने का करते हैं। इसके साथ ही बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को भी खत्म करता है। इसके लिए नहाने के गुनगुने पानी में सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। जब यह पूरी तरह घुल जाए तो इस पानी से नहाएं। लगातार कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपको पसीना कम आएगा और पसीने की बदबू से छुटकारा मिलेगा।

the smell of underarms bothers even in winter,after these measures there will be no need for perfume,beauty tips,beauty hacks

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर अंडरआर्म्स की बदबू से छुटकारा दिलाने के लिए बढ़िया ऑप्शन है। इसके इस्तेमाल से अंडरआर्म्स में होने वाले बैक्टीरिया का खात्मा होता है और यह पसीने को भी कम करता है। एप्पल साइडर विनेगर में थोड़ा सा नारियल तेल मिलाकर लगाने से आपको फायदा मिल सकता है।

the smell of underarms bothers even in winter,after these measures there will be no need for perfume,beauty tips,beauty hacks

गुलाब जल

अगर आप पसीने की बदबू से राहत पाना चाहते हैं तो आप गुलाब जल का प्रयोग कर सकते हैं। आप एक स्प्रे बोतल में गुलाबजल रखें और हमेशा अपने साथ कैरी करें। जब भी आपको लगे कि अंडरआर्म्स से बदबू आ रही है तो इस स्प्रे का प्रयोग करें। आप गुलाब जल से अंडरआर्म्स को वाइप कर सकते हैं। आप पानी में थोड़ा गुलाबजल मिला कर नहाएंगे तो इससे भी पसीने की बदबू से राहत मिलेगी।

the smell of underarms bothers even in winter,after these measures there will be no need for perfume,beauty tips,beauty hacks

ग्रीन टी बैग्स

एंटीऑक्सीडेंट और डिटॉक्सिफाइंग गुणों से भरपूर, ग्रीन टी बैग पसीने की वजह से शरीर से आने वाली गंध को दूर करने का एक वरदान है। बस गर्म पानी में कुछ टी बैग को डुबोएं और एक बार पूरी तरह से भिगोने के बाद, अंडरआर्म के क्षेत्र पर जहां भी आपको पसीना आता है, वहां पर 5 मिनट तक दबाएं और धो लें।

the smell of underarms bothers even in winter,after these measures there will be no need for perfume,beauty tips,beauty hacks

फिटकरी

फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। आप नहाने से पहले तीन चार मिनट तक फिटकरी को अंडरआर्म्स पर रगड़े और अच्छी तरह से धो लें। ऐसा करने पर अंडरआर्म्स से बदबू नहीं आएगी। फिटकरी कई बैक्टीरिया का खत्म करने का काम भी करती है।

the smell of underarms bothers even in winter,after these measures there will be no need for perfume,beauty tips,beauty hacks

आलू

गर्मी में पसीने के कारण आने वाली कांख की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आलू का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस घरेलू उपाय में आपको एक आलू को छीलकर उसका स्लाइस काट लेना है। अब इस स्लाइस को बगल पर रब करना है और करीब 30 मिनट बाद पानी से धो लेना है।

the smell of underarms bothers even in winter,after these measures there will be no need for perfume,beauty tips,beauty hacks

टमाटर का रस

टमाटर का एसिडिक नेचर स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया को मारता है और ज्यादा पसीना आने से रोकता है। 1 बाल्टी गरम पानी में 2 कप टमाटर का रस डाल कर उससे अपने शरीर के उन हिस्सों को धोएं जहां ज्यादा पसीना आता है। ऐसा कम से कम हफ्ते में 3 से 4 बार करें।

the smell of underarms bothers even in winter,after these measures there will be no need for perfume,beauty tips,beauty hacks

नारियल का तेल

अगर आप पसीने की बदबू से परेशान हैं तो नारियल के तेल का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। लेकिन इसके लिए आपको कोकोनट वर्जिन ऑयल का इस्तेमाल करना होगा। दरअसल, इसमें लॉरिक एसिड पाया जाता है जो पसीना पैदा करने वाले बैक्टिरिया को खत्म करता है। इसके लिए रात को सोने से पहले पसीने वाले हिस्सों पर नारियल का तेल लगा कर हल्की मालिश करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com