सर्दियों में सताती हैं स्किन से जुड़ी समस्याएं, ये एलोवेरा फेसपैक दिखाएंगे कमाल

By: Neha Sat, 03 Dec 2022 4:21:54

सर्दियों में सताती हैं स्किन से जुड़ी समस्याएं, ये एलोवेरा फेसपैक दिखाएंगे कमाल

सर्दियों का मौसम अपने साथ कई स्किन से जुड़ी परेशानियां भी लेकर आता है। मौसम को ध्यान में रखते हुए स्किन केयर रूटीन भी बदलना पड़ता है। इस मौसम में स्किन ड्राई और फटी-फटी महसूस होने लगती है। यहां तक कि कई लोगों की त्वचा पर रैशेज भी पड़ने लगते हैं। सर्दियों में स्किन को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। इस दौरान स्किन की खोई हुई नमी को पाने में आपकी मदद कर सकता हैं एलोवेरा, जो अपने गुणों से स्किन को पोषित करते हुए स्किन की कई समस्याओं का समाधान कर सकता हैं। अज इस कड़ी में हम आपको एलोवेरा से बने विभिन्न फेसपैक की जानकारी लेकर आए हैं जो सर्दियों में कमाल दिखाते हुए स्किन को चमकदार और खूबसूरत बनाते हैं। आइये जानते हैं इन एलोवेरा फेसपैक के बारे में...

skin problems trouble in winter,these aloe vera face packs will show wonders,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल का फेसपैक

ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेटेड और मुलायम बनी रहती है। ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल एलोवेरा जेल के साथ करने से स्किन हेल्दी रहती है। इस्तेमाल के लिए एक छोटे बाउल में एलोवेरा जेल के साथ ऑलिव ऑयल को उसी मात्रा में लेकर अच्छे से मिक्स कर लें और एक स्मूद पेस्ट बना लें। एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल के पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ घंटे या रात भर के लिए छोड़ दें और अगली सुबह उठकर चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

skin problems trouble in winter,these aloe vera face packs will show wonders,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक

मुल्तानी मिट्टी को भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। लेकिन बहुत अधिक मात्रा में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे ड्राई स्किन की समस्या बढ़ सकती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा पल्प निकाल लें। एलोवेरा पल्प के साथ मुल्तानी मिट्टी डालें। साथ ही इसमें गुलाब जल भी मिलाएं। इस पेस्ट को त्वचा पर अच्छी तरह से लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद इसे ताजे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपकी स्किन की सारी समस्याएं दूर हो सकती है।

skin problems trouble in winter,these aloe vera face packs will show wonders,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा जेल और बादाम तेल का फेसपैक

सर्दियों में हाथ और पैर फटने की समस्या कोई नई बात नहीं। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 4 से 5 बूंद बादाम का तेल मिक्स कर दें। दोनों इंग्रेडिएंट्स को मिक्स करने के बाद हाथ और पैरों की अच्छी तरह मालिश करें। ये काम रोजाना रात में सोने से पहले करें, सुबह त्वचा सॉफ्ट और हेल्दी नजर आएगी।

skin problems trouble in winter,these aloe vera face packs will show wonders,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा और शहद का फेस पैक

एलोवेरा फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल और शहद दोनों चीजें अच्छी तरह से मिक्स होने तक मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट में नींबू का रस और गुलाबजल मिलाते हुए एक बार फिर इस पेस्ट को अच्छी तरह मिक्स कर लें। आपका एलोवेरा क्लींजिंग लोशन बनकर तैयार है। आप इस एलोवेरा क्लींजिंग लोशन को एक बॉटल में भरकर रख लें। इसके बाद रोजाना सुबह चेहरा धोने से पहले अपने चेहरे की सफाई करने के लिए इसकी कुछ बूंद अपने हाथों पर लेकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर इससे मसाज करें। 5 मिनट के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस क्लींजर को आप 10-15 दिन तक फ्रिज में रख सकती हैं।

skin problems trouble in winter,these aloe vera face packs will show wonders,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा और केले का फेसपैक

शहद और केले में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं, जिसका इस्तेमाल एलोवेरा जेल के साथ करने पर ड्राई स्किन को हाइड्रेटेड और हेल्दी बनाया जा सकता है। इस्तेमाल के लिए 2 बड़ी चम्मच एलोवेरा जेल, आधा केला और आवश्यकतानुसार शहद मिलाकर एक मिक्सर में डालकर स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। इस फेस पैक को तैयार करने के बाद चेहरे पर एक ब्रश की मदद से लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। फेस पैक सूखने पर उसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।

skin problems trouble in winter,these aloe vera face packs will show wonders,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा और खीरे के रस का फेसपैक

सर्दी में रूखी त्वचा की समस्या से हर कोई परेशान रहता है। ऐसे में एलोवेरा और खीरे के रस से बना होममेड फेस पैक कारगर साबित हो सकता है। एलोवेरा के साथ ही खीरा भी त्वचा को मॉयश्चराइज करने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप एलोवेरा पल्प और खीरे का रस निकाल लें। अब एक कटोरी में 5 चम्मच एलोवेरा पल्प और 3 चम्मच खीरे का जूस मिला लें। इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं और इसे अपनी स्किन पर अच्छी तरह से लगाएं। 20 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 3 बार करें। आप इस फेस पैक के यूज करने से ड्राय स्किन, रैशेज की समस्या को दूर कर सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com