क्या आपको भी आती है त्वचा के परत उतरने की समस्या, आजमाएं ये उपाय

By: Ankur Thu, 29 Sept 2022 11:38:16

क्या आपको भी आती है त्वचा के परत उतरने की समस्या, आजमाएं ये उपाय

मौसम में बदलाव के साथ ही स्किन को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इन्हीं परेशानियों में से एक हैं त्वचा के परत उतरने की समस्या। देखने को मिलता हैं कि हाथों या पैरों की उंगलियों में नाखून के आसपास या हथेली की स्किन निकलने लगती हैं। हालांकि, इसमें कोई दर्द या खुजली नहीं होती और खुद ही कुछ दिनों में ठीक भी हो जाती है। लेकिन यह दिखने में बेहद भद्दी लगती हैं और कई बार खुजली की समस्या भी पनपने लग जाती हैं। इस दिक्कत को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर स्किन की अच्छी से देखभाल की जा सकती हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

skin ki parat utarne me aaye samasya to ajamaye ye tips,beauty tips,beauty hacks


गर्म पानी का करें इस्तेमाल

अगर आपको खाल उतरने की समस्या हो रही है तो गर्म पानी की सिकाई एक अच्छा उपाय है आप अपने हाथों को हल्के गर्म पानी में कम से कम 10 मिनट तक रखें और ऐसा 5 से 7 दिनों तक करें ऐसा करने से आपकी उंगलियों की स्किन पतली हो जाएगी और रूखी त्वचा अपने आप जुड़ कर खत्म हो जाएगी।

skin ki parat utarne me aaye samasya to ajamaye ye tips,beauty tips,beauty hacks

दूध का करें इस्तेमाल

उंगलियों के आस-पास की खाल निकलने की दिक्कत को दूर करने के लिए आप दूध की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप एक बोल में कच्चा दूध लें और इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिला लें। इस मिश्रण में अपनी उंगलियों को पांच-सात मिनट के लिए डुबोकर रखें। ऐसा कुछ दिनों तक दिन में दो-तीन बार करें फायदा होने लगेगा। दरअसल दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाता है।

skin ki parat utarne me aaye samasya to ajamaye ye tips,beauty tips,beauty hacks

शहद और नींबू का करें इस्तेमाल

शहद और नींबू का रस भी इस समस्या के लिए एक अच्छा उपाय है आप थोड़े से गर्म पानी में शहद तथा नींबू का रस मिलाएं और अपने हाथों को उस में डुबोएं और कुछ समय तक डूबा रहने दे फिर अपने हाथों को पूछ कर उस पर अच्छी सी क्वालिटी का मॉइस्चराइजर या फिर विटामिन ई तेल भी लगा सकते हैं।

skin ki parat utarne me aaye samasya to ajamaye ye tips,beauty tips,beauty hacks


एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

एलोवेरा जेल भी उंगलियों से निकल रही खाल को सही करने में मदद करेगा। साथ ही ये सूजन को कम करने का काम भी करेगा और स्किन को हाइड्रेटेड भी रखेगा। इसके लिए एलोवेरा की पत्ती से फ्रेश जेल निकाल कर कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। इसके बाद रोज़ाना सोने से पहले इस जेल को उंगलियों के आस-पास की जगह पर लगाएं। रात भर के लिए लगा रहने दें। इससे कुछ दिनों में राहत मिल जाएगी।

skin ki parat utarne me aaye samasya to ajamaye ye tips,beauty tips,beauty hacks

जैतून तेल का करें इस्तेमाल

क्या आप जानते हैं जैतून के तेल में ओमेगा 3 और अन्य फैटी एसिड भी होते हैं जो हमारी स्किन के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं। अगर आपकी हथेली या उंगलियों की खाल उधेड़ रही है तो जैतून का तेल आपके लिए एक रामबाण साबित हो सकता है। सबसे पहले आप जैतून के तेल को हल्का गर्म करें फिर अपनी उंगलियों को उस देर के अंदर थोड़ी देर तक डूबा रहने दे।

skin ki parat utarne me aaye samasya to ajamaye ye tips,beauty tips,beauty hacks

केले का करें इस्तेमाल

हाथ की उंगलियों के नाखूनों के आस-पास की खाल को निकलने की दिक्कत से निजात पाने के लिए केले की मदद ली जा सकती है। इसके लिए केले का एक छोटा सा टुकड़ा लेकर इसको अच्छी तरह से मैश कर लें। अब इसमें एक चम्मच दूध मिला लें। दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें फिर प्रभावित जगह पर लगा कर दस मिनट के लिए छोड़ दें। कुछ दिनों तक इस प्रोसेस को दोहराएं।

skin ki parat utarne me aaye samasya to ajamaye ye tips,beauty tips,beauty hacks

बेसन, हल्दी और दही का करें इस्तेमाल

थोड़ा सा बेसन, हल्दी लें और उसमे दही मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें, अब इस पेस्ट से अपनी स्किन की मसाज करें और बाद में साफ़ पानी से धो दें। ऐसा करने से डेड स्किन निकल जाती है जिससे आपको इस परेशानी से बचने व् अपनी स्किन की ख़ूबसूरती को बढ़ाने में मदद मिलती है।

skin ki parat utarne me aaye samasya to ajamaye ye tips,beauty tips,beauty hacks

पानी का भरपूर सेवन करें

त्वचा की नमी को बरकरार रखने के लिए शरीर में पानी की कमी न होने दें, क्योंकि डीहाइड्रेशन की समस्या होने पर स्किन फटने की समस्या हो जाती है। ऐसे में यदि आपको भी यह परेशानी है तो एक दिन में कम से कम आठ से दस गिलास पानी का सेवन करें जिससे बॉडी में तरल पदार्थों की कमी न हो और आपकी स्किन को भरपूर पोषण मिलें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com