फेशियल हेयर हटाने के ये 7 तरीके हैं दमदार, चेहरे पर भी आएगा निखार

By: Priyanka Maheshwari Mon, 18 Oct 2021 09:26:08

फेशियल हेयर हटाने के ये 7 तरीके हैं दमदार, चेहरे पर भी आएगा निखार

चाहे महिलाएं हों या पुरुष, हर किसी के शरीर पर बाल आते हैं। हालांकि, महिलाओं के बाल काफी हल्के और पतले होते हैं, जिन्हें आसानी से नहीं देखा जा सकता है। मगर कुछ लोग इन बालों को हटाकर स्किन को बिल्कुल स्मूथ बनाना चाहते हैं। ऐसे में हर बार ब्यूटी पार्लर जाकर अनचाहे बाल यानी फेशियल हेयर हटाने से अच्छा है कि आप घरेलू उपायों से फेशियल हेयर हटाएं। इससे कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होता और आपके काफी पैसे भी बच जाते हैं। फेशिलय हेयर हटाने या छिपाने के लिए थ्रेडिंग, शेविंग और ब्लीचिंग की जगह इन निम्नलिखित उपायों को अपनाएं...

facial hair,facial hair remove,facial hair treatment,facial hair treatment at home,how to remove facial hair at home,skin care tips,skin beauty,beauty,beauty tips

शहद, चीनी और नींबू

सामग्री


2 चम्मच चीनी
2 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच शहद
पानी जरूरत के अनुसार
वैक्सिंग स्ट्रिप
टेलकम पाउडर

ऐसे हटाएं फेशियल हेयर

- अनचाहे बालों को हटाने का घरेलू नुस्खा करने के लिए एक सॉस पैन में शक्कर, शहद और नींबू का रस डालकर कम आंच पर गर्म करें।
- एक लकड़ी के चम्मच की मदद से इसे लगातार चलाते रहें और तले पर चिपकने न दें।
- अगर पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो, तो आप उसमें थोड़ा पानी मिला सकते हैं।
- धीरे-धीरे इसका रंग हल्का भूरा सुनहरा होने लगेगा।
- इसके बाद गैस बंद कर दें और वैक्स को थोड़ा ठंडा होने दें।
- जब वैक्स इतना गर्म हो कि त्वचा पर चिकप जाए, लेकिन उससे त्वचा जले न, तो चेहरे के निर्धारित स्थान पर थोड़ा सा पाउडर लगाएं।
- पाउडर लगाने के बाद चेहरे पर वैक्स लगाएं और वैक्स स्ट्रिप लगाकर 10-12 सेकंड के लिए उस पर थपथापाएं। इससे स्ट्रिप उस पर अच्छी तरह चिपक जाएगी।
- अब बालों के उगने की उल्टी दिशा में स्ट्रिप को एक झटके में खींच लें।
- अनचाहे बाल हटाने के उपाय की इस प्रक्रिया को अपने बालों की ग्रोथ के अनुसार दोहरा सकते हैं।

facial hair,facial hair remove,facial hair treatment,facial hair treatment at home,how to remove facial hair at home,skin care tips,skin beauty,beauty,beauty tips

मूंग की दाल और संतरे का छिलका

सामग्री


2 चम्मच हरी मूंग की दाल का पाउडर
2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
1 चम्मच चंदन पाउडर
2 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच गुलाब जल

ऐसे हटाएं फेशियल हेयर

- फेशियल हेयर हटाने के आप हरी मूंग की दाल का पाउडर लें
- इसके साथ संतरे के छिलके का पाउडर, चंदन पाउडर, नींबू का रस और गुलाब जल एक साथ अच्छी तरह मिलाएं।
- इस पेस्ट को चेहरे के अनचाहे बालों पर करीब 15 मिनट तक लगा रहने दें
- जब सूख जाए तो उंगलियों की मदद से सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए पेस्ट को हटा लें।

facial hair,facial hair remove,facial hair treatment,facial hair treatment at home,how to remove facial hair at home,skin care tips,skin beauty,beauty,beauty tips

बेसन और दूध

सामग्री


3 चम्मच बेसन
दूध

ऐसे हटाएं फेशियल हेयर

- घर पर फेशियल हेयर हटाने के लिए दूध में बेसन मिलाएं
- एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
- इस पेस्ट को अपने चेहरे के अनचाहे बाल पर लगाएं।
- पेस्ट सूखने के बाद हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में रगड़कर पेस्ट हटाएं।
- अनचाहे बाल हटाने के लिए यह तरीका बेसद ही आसान है।

facial hair,facial hair remove,facial hair treatment,facial hair treatment at home,how to remove facial hair at home,skin care tips,skin beauty,beauty,beauty tips

अंडा और कॉर्नफ्लोर मास्क

सामग्री


1 चम्मच चीनी
आधा चम्मच कॉर्नस्टार्च
1 अंडा

ऐसे हटाएं फेशियल हेयर

- सबसे पहले एक चम्मच चीनी के साथ आधा चम्मच कॉर्नस्टार्च और एक अंडा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
- इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें।
- एक बार सूख जाने पर इसे धीरे से हटाएं।
- इसके बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
- प्रभावी परिणाम के लिए इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो या तीन बार दोहराएं।

facial hair,facial hair remove,facial hair treatment,facial hair treatment at home,how to remove facial hair at home,skin care tips,skin beauty,beauty,beauty tips

पपीता और हल्दी मास्क

सामग्री

एक चौथाई पपीता
आधा चम्मच हल्दी पाउडर
3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल

ऐसे हटाएं फेशियल हेयर

- एक चौथाई पपीते को मैश करें।
- इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर और तीन बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाए।
- इस पेस्ट को सीधे अनचाहे बालों पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
- इसे उतारने के लिए बालों की वृद्धि के विपरीत दिशा में धीरे से हटाना शुरू करें और शेष को गुनगुने पानी से धो लें।

facial hair,facial hair remove,facial hair treatment,facial hair treatment at home,how to remove facial hair at home,skin care tips,skin beauty,beauty,beauty tips

जौ का आटा और दूध का स्क्रब

सामग्री


1 बड़ा चम्मच जौ पाउडर
1 चम्मच दूध
1 चम्मच नींबू का रस

ऐसे हटाएं फेशियल हेयर


- सबसे पहले एक बड़ा चम्मच जौ पाउडर में एक चम्मच दूध और नींबू का रस मिलाएं।
- इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए।
- सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें

facial hair,facial hair remove,facial hair treatment,facial hair treatment at home,how to remove facial hair at home,skin care tips,skin beauty,beauty,beauty tips

मेथी और हरे चने के पाउडर

सामग्री


2 चम्मच मेथी के दानों को पाउडर
2 चम्मच हरे चने का पाउडर

ऐसे हटाएं फेशियल हेयर

- सबसे पहले दो चम्मच मेथी के दानों को पाउडर के रूप में पीस लें।
- इसमें दो चम्मच हरे चने का पाउडर मिलाएं।
- अब पेस्ट बनाने के लिए थोड़ा पानी डालें।
- इसके बाद इस पेस्ट को फेशियल हेयर पर एप्लाई करें।
- इसे 10-15 मिनट के लिए सूखने दें, और फिर अपने चेहरे को मुलायम और नर्म कपड़े से रगड़कर साफ करें।

बरते ये सावधानियां:

चेहरे के बालों को हटाने के लिए काफी प्राकृतिक घरेलू उपचार मौजूद हैं। हालांकि, यह महत्वपूर्ण है कि हम उनका उपयोग करते समय कुछ सावधानियों का पालन करें।

- जब आप चेहरे के बालों को स्थायी रूप से हटाने के लिए घरेलू उपचार आजमाते हैं तो धैर्य रखना जरूरी है।
- फेशियल हेयर को हटाने के लिए जब आप घरेलू उपाय का उपयोग करते हैं तो सावधान रहें।
- संवेदनशील त्वचा के लिए चेहरे के बालों को हटाने के लिए घरेलू उपचार में हल्दी, संतरे के छिलके, नींबू का रस आदि जैसे एलर्जिक तत्व शामिल नहीं होने चाहिए।
- पैक लगाने से पहले गर्म पानी से स्नान करने से छिद्रों को खोलने में मदद मिलेगी।
- होममेड उपाय करने के बाद बर्फ रगड़कर या ठंडे पानी से पोर्स को धोकर बंद करना महत्वपूर्ण है।
- यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इन उपायों को करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें।

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com