नमक का पानी देगा त्वचा और बालों को निखार, जानें कैसे मिलता हैं इसका फायदा

By: Ankur Tue, 11 Apr 2023 11:47:04

नमक का पानी देगा त्वचा और बालों को निखार, जानें कैसे मिलता हैं इसका फायदा

नमक हमारे भोजन का सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जिसके बिना भोजन बेस्वाद लगने लगता हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इसी नमक का इस्तेमाल चेहरे और बालों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। जी हां, नमक से स्किन पर आई कई परेशानियों को दूर किया जा सकता हैँ। इसमें कई प्रकार के मिनरल्स जैसे- कैल्शियम, सिलिकॉन, सोडियम जैसे तत्व शामिल होते हैं जो त्वचा को स्मूद और यंग बनाने का काम करते हैं। खासतौर पर अगर आप नमक के पानी से अपना चेहरा धोते हैं तो इससे कई तरह की परेशानियों को कम किया जाता है। नमक के पानी में मौजूद गुण स्किन को एक्सफोलिएट करता है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह नमक का पानी त्वचा और बालों को निखार देगा। आइये जानते हैं इसके बारे में...

saltwater benefits,glowing skin and hair,sea salt for skin and hair,saltwater therapy,beauty benefits of saltwater,saltwater minerals,saltwater hair care,saltwater skin care,saltwater treatment,natural saltwater remedy,saltwater for hair growth,saltwater for acne,saltwater for dry skin,saltwater for oily skin,saltwater for scalp health

मुंहासों से दिलाए छुटकारा

मुंहासों से परेशान हैं तो नमक के पानी का इस्तेमाल करें। नमक के पानी में मौजूद हीलिंग प्रॉपर्टीज त्वचा की समस्याओं को कम करने में मदद करती हैं। अगर आप मुंहासों से परेशान हैं तो इसके लिए एक कप पानी में एक चम्मच समुद्री नमक मिलाएं। इस मिश्रण को रुई की मदद से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इसे सूखने दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें।

saltwater benefits,glowing skin and hair,sea salt for skin and hair,saltwater therapy,beauty benefits of saltwater,saltwater minerals,saltwater hair care,saltwater skin care,saltwater treatment,natural saltwater remedy,saltwater for hair growth,saltwater for acne,saltwater for dry skin,saltwater for oily skin,saltwater for scalp health

टोनर की तरह करें इस्तेमाल

नमक के पानी को आप टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, नमक का पानी डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है। जिससे त्वचा चिकनी और मुलायम हो जाती है। यही नहीं, अगर आप इसका इस्तेमाल टोनर के रुप में करते हैं तो इससे चेहरे में चमक आएगी। टोनर बनाने के लिए एक छोटी स्प्रे बॉटल में पानी और एक चम्मच नमक डालें और इसे हर दिन उपयोग करें। इस पानी को आप सिर्फ एक हफ्ते के लिए बनाऐं और फिर दुबारा इस्तेमाल करने के लिए, फिर से नया नमक और पानी मिलाकर टोनर बनाएं।

saltwater benefits,glowing skin and hair,sea salt for skin and hair,saltwater therapy,beauty benefits of saltwater,saltwater minerals,saltwater hair care,saltwater skin care,saltwater treatment,natural saltwater remedy,saltwater for hair growth,saltwater for acne,saltwater for dry skin,saltwater for oily skin,saltwater for scalp health

डैंड्रफ से दिलाए छुटकारा

नमक के पानी का उपयोग सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि स्किन पर भी किया जा सकता है। नमक का पानी स्कैल्प के अंदर रक्त परिसंचरण को उत्तेजित करता है और रूसी को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा, समुद्री नमक अतिरिक्त तेल और नमी को अवशोषित करके फंगल इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है।

saltwater benefits,glowing skin and hair,sea salt for skin and hair,saltwater therapy,beauty benefits of saltwater,saltwater minerals,saltwater hair care,saltwater skin care,saltwater treatment,natural saltwater remedy,saltwater for hair growth,saltwater for acne,saltwater for dry skin,saltwater for oily skin,saltwater for scalp health

स्किन की एलर्जी को करे दूर

स्किन में होने वाली कई तरह के परेशानियों को जैसे सोरायसिस, एक्जिमा, ड्राई स्किन इत्यादि की परेशानी को दूर करने के लिए नमक के पानी का इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, समुद्री नमक में कई तरह के पोषक तत्व जैसे- कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को हेल्दी बनाए रखने में असरदार हैं।

saltwater benefits,glowing skin and hair,sea salt for skin and hair,saltwater therapy,beauty benefits of saltwater,saltwater minerals,saltwater hair care,saltwater skin care,saltwater treatment,natural saltwater remedy,saltwater for hair growth,saltwater for acne,saltwater for dry skin,saltwater for oily skin,saltwater for scalp health

ऑयली बालों के लिए फायदेमंद

कई लोगों की स्कैल्प बेहद ऑयली होती है, जिससे उनके बाल शैंपू करने के दूसरे दिन बाद ही चिपचिपे से हो जाते हैं। ऐसे में आप नहाते वक्त अपने बालों को नमक मिले पानी से धोएं। इससे आपके बाल कम ऑयली होंगे और उनमें चमक भी भरेगी।

saltwater benefits,glowing skin and hair,sea salt for skin and hair,saltwater therapy,beauty benefits of saltwater,saltwater minerals,saltwater hair care,saltwater skin care,saltwater treatment,natural saltwater remedy,saltwater for hair growth,saltwater for acne,saltwater for dry skin,saltwater for oily skin,saltwater for scalp health

डेड स्किन से छुटकारा

नमक में नैचुरल रूप से एक्सफोलिएंट गुण मौजूद होता है, जो आपकी स्किन से डेड सेल्स को बाहर करने में असरदार है। अगर आप अपनी स्किन की कायाकल्प में सुधार लाना चाहते हैं तो नमक के पानी से अपना चेहरा धोएं। इससे स्किन की चमक और टाइटनिंग बढ़ेगी।

saltwater benefits,glowing skin and hair,sea salt for skin and hair,saltwater therapy,beauty benefits of saltwater,saltwater minerals,saltwater hair care,saltwater skin care,saltwater treatment,natural saltwater remedy,saltwater for hair growth,saltwater for acne,saltwater for dry skin,saltwater for oily skin,saltwater for scalp health

स्क्रब की तरह करे काम

स्क्रब की तरह भी आप नमक के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्किन से मृत कोशिकाओं को बाहर करके आपकी स्किन को अंदर से साफ रखता है। इतना ही नहीं, ब्लैकहेड्स और व्हाइहेड्स की परेशानी को भी दूर करने में प्रभावी है।

ये भी पढ़े :

# गर्मियों की शुरुआत से ही करने लगे संतरे का सेवन, मिलेंगे ये बेहतरीन फायदे

# क्या बिना AC के नहीं चलता आपका भी काम? चिंता बढ़ा सकती हैं यह जानकारी!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com