निखार लाने के लिए की गई ब्लीच की जलन से पाना चाहते हैं राहत, आजमाए ये उपाय

By: Ankur Sat, 23 Oct 2021 10:20:18

निखार लाने के लिए की गई ब्लीच की जलन से पाना चाहते हैं राहत, आजमाए ये उपाय

चहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बाजार में कई सौन्दर्य प्रसाधन उपलब्ध हैं जिनमें से एक हैं ब्लीच। इसकी मदद से आपके चहरे को तुरंत निखार दिलाने में मदद मिलती हैं। लेकिन कई बार इसके इस्तेमाल से त्वचा में जलन की समस्या भी उत्पन्न होती हैं जिस वजह से कई महिलाऐं इसके इस्तेमाल से कतराती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से ब्लीच की जलन से मिनटों में राहत पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,bleech itching

एलोवेरा

एलोवेरा में पाए जाने वाले गुण जलन को ठंडक पहुंचाने का काम करता है। ब्लीचिंग की जलन को खत्म करने के लिए एलोवेरा जेल को लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। एेसा करने से जलन कम हो जाएगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,bleech itching

चंदन पाउडर

चंदन के लेप में भी त्वचा को ठंडक पहुंचाने वाले गुण होते हैं। आप चंदन पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर कुछ देर के लिए लगा लें। इससे जो ठंडक आपको मिलेगी वह आपके चेहरे की जलन को दूर कर देगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,bleech itching

लैवेंडर ऑयल

ब्लीचिंग जलन को कम करने के लिए लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल करें। ब्लीच करने के बाद जब स्किन पर रैशेज हो जाएं तो लैवेंडर ऑयल लगाएं।

beauty tips,beauty tips in hindi,bleech itching

नारियल तेल

नारियल तेल लगाने से भी ब्लीचिंग की जलन को कम किया जा सकता है। ब्लीच के बाद जब चेहरे पर जलन होनी शुरू हो तभी नारियल तेल से मसाज कर लें। मसाज करने से कुछ ही समय में जलन कम हो जाएगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,bleech itching

हल्दी और दही

ब्लीचिंग की जलन को कम करने के लिए हल्दी और दही का पेस्ट लगाएं। दही में एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसके बाद इसे एेसा ही रहने दें। एेसा करने से चेहरे की जलन से राहत दिलाकर एलर्जी और रैशेज को दूर करता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,bleech itching

खीरा

ब्लीच के बाद होने वाली जलन से छुटकारा दिलाने के लिए खीरे का फेसपैक भी लगा सकते हैं। इसके लिए खीरे को पीस कर उसे चेहरे पर लगाएं।

beauty tips,beauty tips in hindi,bleech itching

आलू का छिलका

हम अक्सर इसे वेस्ट समझकर फेंक देते हैं लेकिन इसमें भी कमाल की हीलिंग प्रॉपर्टी होती हैं। बस कुछ छिलके को जलन वाले एरिया पर लगाएं और आधे घंटे ऐसे ही लगे रहने दें फिर ठन्डे पानी से धो लें। दिन में दो बार ऐसा करें और त्वचा की जलन से राहत पाएं।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)

ये भी पढ़े :

# वजन घटाने से लेकर कब्ज की समस्या तक, काले नमक के सेवन से होते हैं ये फायदे

# Diwali 2021 : मेकअप के दौरान की गई ये गलतियां पड़ सकती हैं आपके लुक पर भारी

# T20 WC : भारत के खिलाफ मैच के लिए पाक टीम घोषित, कोहली ने हार्दिक के लिए कहा...इस बात पर भड़के

# Diwali 2021 : राजस्थान में हैं प्रसिद्द कुलदेवियों के मंदिर, देते हैं आस्था का मनभावक माहौल

# T20 WC : ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका से जीता रोमांच, कंगारू कप्तान फिंच के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com