इन घरेलू तरीकों से बिना नुकसान पहुंचाए बालों को करें स्ट्रेट, जानें और आजमाए

By: Ankur Tue, 19 Apr 2022 2:44:46

इन घरेलू तरीकों से बिना नुकसान पहुंचाए बालों को करें स्ट्रेट, जानें और आजमाए

जब भी कभी बालों की खूबसूरती की बात की जाती हैं तो इसमें इनके सीधे अर्थात स्ट्रेट होने की बात भी सामने आती हैं। स्ट्रेट बाल हों तो किसी खास हेयरस्टाइल को बनाने की जरूरत भी महसूस नहीं होती। देखा जाता हैं कि जब भी किसी फंक्शन के लिए तैयार होना होता हैं तो महिलाएं अपने बालों को स्ट्रेट करवाने के लिए या तो ब्यूटी पार्लर की महंगी तकनीक या घर पर मशीनों का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि बार-बार इन कृत्रिम उपायों को करने से बालों को नुक़सान भी पहुँचता है। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से बिना नुकसान पहुंचाए बालों को स्ट्रेट किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

natural ways to straighten your hair,beauty tips,beauty hacks

लेमन जूस और कोकोनट मिल्क

लेमन जूस और कोकोनट मिल्क दोनों ही बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करने के लिए महत्वपूर्ण कारक हैं। इन दोनों को मिक्स किया जाए तो ये एक क्रीम कंडिशनर का रूप ले लेते हैं और बालों को सीधा करने में मदद करते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि लेमन जूस और कोकोनट मिल्क को बराबर मात्रा में लेकर मिक्स करना है और इस क्रीम को बालों में लगाना है, जड़ से लेकर टिप तक। 15-20 मिनट के बाद हल्के गरम पानी से बालों को धो लीजिए। हफ़्ते में दो बार ये उपाय करने से आप ख़ुद फ़र्क़ महसूस करेंगे।

natural ways to straighten your hair,beauty tips,beauty hacks

मुलतानी मिट्टी

मुलतानी मिट्टी के इस्तेमाल से भी बात प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट हो जाते हैं। इसके अलावा ये बालों के रूखेपन को भी कम करने मे मददगार होता है। ये एक नेचुरल क्लींजिंग एजेंट है। मुलतानी मिट्टी को, अंडे के सफेद भाग के साथ मिला लीजिए। इसमें एक चम्मच चावल का आटा भी मिला लीजिए। इसमें पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लीजिए। इस मिक्सचर को बालों में ऊपर से नीचे लगा लीजिए। उसके बाद किसी मोटे दांत वाली कंघी से कंघी कर लीजिए। एक घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दीजिए और फिर धो लीजिए। इसके बाद बालों पर दूध का स्प्रे कर लीजिए। 15 मिनट के लिए छोड़कर फिर धो लीजिए।

natural ways to straighten your hair,beauty tips,beauty hacks

दूध और शहद

दूध और शहद दोनों ही अच्छे प्राकृतिक हेयर स्ट्रेटनर हैं। एक कप दूध में दो चम्मच शहद मिक्स कीजिए। अब इसमें थोड़ी सी ताज़ी मैश की हुई स्ट्रॉबेरी मिक्स कीजिए। जब ये सब अच्छे से मिक्स हो जाए तो ये मिश्रण अपने बालों में लगा लीजिए। दो घंटे तक इस मिश्रण को लगा रहने दीजिए और फिर किसी सौम्य शैम्पू से बालों को धो लीजिए।

natural ways to straighten your hair,beauty tips,beauty hacks

अंडा और ज़ैतून का तेल

दो अंडे लीजिए और इसमें दो तीन चम्मच ज़ैतून का तेल यानि कि ऑलिव ऑयल मिक्स कीजिए। अब इस मिश्रण से अपने सिर और बालों की मसाज कीजिए। इस मिश्रण को एक दो घंटे तक लगा कर रखिए और फिर हल्के गरम पानी से बाल धो लीजिए। इसको लगाने से ना सिर्फ़ आपके बाल स्मूद और सिल्की होंगे, बल्कि ये एक अच्छा कंडिशनर भी है, जो आपके बालों को सीधा होने में मदद करेगा।

natural ways to straighten your hair,beauty tips,beauty hacks

चावल के आटे का मास्क

अंडे के सफ़ेद भाग में पाँच चम्मच चावल का आटा और एक कप मुल्तानी मिट्टी मिला लीजिए। इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स कीजिए और बालों में लगा लीजिए। कंघी की मदद से बालों को सीधा कीजिए और एक घंटे के लिए ये मास्क लगा रहने दीजिए। उसके बाद कोसी सौम्य शैम्पू से बालों को धो दीजिए। कुछ महीने तक हफ़्ते में एक बार ये उपाय करने से आपके बाल सीधे हो जाएँगे।

natural ways to straighten your hair,beauty tips,beauty hacks

केले का मास्क

दो पके हुए केले लीजिए और उन्हें अच्छी तरह मैश कर दीजिए। अब इसमें दो दो चम्मच शहद, दही और ऑलिव ऑयल के मिला दीजिए। सारी चीज़ों को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लीजिए। अब इस मास्क को अपने बालों में लगाइए और शॉवर कैप से ढक दीजिए। आधे घंटे बाद बाल धो दीजिए। इस मास्क में इस्तेमाल होनी वाली सभी चीज़ें बालों को स्वस्थ, सुंदर, शाइनी और स्ट्रेट बनाती हैं।

natural ways to straighten your hair,beauty tips,beauty hacks

विनेगर अर्थात सिरका

विनेगर भी बालों को सीधा करने में मदद करता है। शैम्पू करने के बाद एक मग पानी में सिरके की कुछ बूँदें डालिए और उससे बाल धोईए। कुछ मिनट बाद साफ़ पानी से बाल धो लीजिए। सिरका बालों को सीधा करने के साथ साथ उनकी चमक भी बढ़ाता है।

natural ways to straighten your hair,beauty tips,beauty hacks

ऐलोवेरा जैल मास्क

ऐलोवेरा त्वचा के साथ साथ बालों के लिए भी बहुत फ़ायदेमंद है। ऐलोवेरा जैल मास्क बनाने के लिए आधा कप वॉर्म ऑयल और आधा कप ऐलोवेरा जैल लीजिए। इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कीजिए और हेयर मास्क की तरह बालों पर लगा लीजिए। ये बालों के लिए बहुत ही अच्छा कंडिशनर है। 30-40 मिनट बाद बाल धो लीजिए।

natural ways to straighten your hair,beauty tips,beauty hacks


अजवायन

अजवायन के ताज़े पत्ते लिजिए और उसका जूस निकाल कर एक बॉटल में भर के रात भर रहने दीजिए। अगली सुबह इस जूस को बालों में जड़ों से लेकर टिप तक लगाइए। अब बालों में कंघी कीजिए और आधे घंटे के लिए बाल कवर कर लीजिए। फिर बालों को धो लीजिए और सूखने दीजिए।

natural ways to straighten your hair,beauty tips,beauty hacks

हॉट ऑयल ट्रीटमेंट

हर रोज बालों में गर्म तेल अप्लाई करने से बाल बहुत जल्दी सीधे हो जाते हैं। साथ ही इनमें नमी भी बनी रहती है। गर्म तेल बालों की ऐंठन और कर्ल को सीधा करने का काम करता है। अगर आपके पास नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम का तेल है तो उसी का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप तिल के तेल का भी प्रयोग कर सकती हैं। तेल को हल्का गर्म कर लें। तेल को हल्के हाथों से बालों पर लगाकर मसाज करें। करीब 15 से 20 मिनट तक स्कैल्प पर मसाज करना फायदेमंद रहेगा। अपने बालों को फुल लेंथ में कंघी करें। ऊपर से नीचे कंघी करने से जहां आपके बालों की उलझन सुलझ जाएगी वहीं धोने के दौरान भी बाल कम टूटेगें। कंघी करने के बाद हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें। इसस तरह के स्टीम ट्रीटमेंट से तेल बालों की जड़ तक पहुंचेगा। करीब आधे घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कीजिए। उसके बाद जब बाल हल्के गीले हो तभी कंघी कर लीजिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com