क्या आपकी नाक पर भी बन चुके हैं चश्मे के निशान, इन घरेलू नुस्खों से मिटाए इन्हें

By: Ankur Thu, 22 Apr 2021 12:56:06

क्या आपकी नाक पर भी बन चुके हैं चश्मे के निशान, इन घरेलू नुस्खों से मिटाए इन्हें

दुनिया की एक बड़ी आबादी अपनी दृष्टि को सही रखने के लिए चश्मा लगाती हैं। बड़े क्या अब तो बच्चों को भी चश्मे के नंबर आने लगे हैं। अक्सर देखा जाता हैं कि इस चश्मे की वजह से नाक पर निशान बनने लगते हैं जो कि आपके चहरे की सुंदरता में कमी लाने का काम करती हैं। खासतौर से लड़कियों को इसकी वजह से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से नाक पर बने चश्मे के निशान को आसानी से दूर कर किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन घरेलू नुस्खों के बारे में।

एलोवेरा जेल लगाएं

एलोवेरा जेल को नाक के आसपास पड़े निशान पर हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें। फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा कुछ दिन लगातार करने से निशान जल्द ही दूर हो जाएंगे।

beauty tips,beauty tips in hindi,marks on nose,skincare tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, नाक पर चश्मे के निशान, त्वचा की देखभाल

फायदेमंद है शहद

नाक पर पड़े चश्मे के निशान को हटाने के लिए शहद काफी कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए शहद को निशान वाली जगह पर दिन में 2 या 3 बार हल्के हाथों से रगड़ें। फिर ताजे पानी से इसे साफ कर लें। 1 हफ्ते तक लगातार इसे लगाने से निशान कम होने लगेंगे।

संतरे का छिलका

संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें और उसमें 1/2 चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को 3-4 दिन तक लगातार नाक पर पड़े निशान पर लगाएं।

beauty tips,beauty tips in hindi,marks on nose,skincare tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, नाक पर चश्मे के निशान, त्वचा की देखभाल

आलू का रस

आलू के रस को चेहरे पर लगाने से ब्लीच जैसा निखार आता है। साथ ही त्वचा पर पड़े दाग-धब्बे आदि साफ होने में मदद मिलती है तो वहीं चश्मे से पड़े निशान को हटाने में भी काफी कारगर है। इसके लिए कच्चे आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। फिर इस रस को निशान वाली जगह पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं और 5 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में इसे पानी से साफ कर लें।

टमाटर का पेस्ट

टमाटर को काट कर एक स्लाइस नाक पर पड़े निशान पर रगड़ें। आप चाहे तो इसे मिक्सी में डालकर पेस्ट भी बना सकती हैं। इसे 5 मिनट लगाने के बाद पानी से साफ कर लें। कुछ दिन लगातार इसे लगाने से निशान धीरे-धीरे साफ हो जाएंगे।

ये भी पढ़े :

# सोने से पहले इस तरह आजमाए एलोवेरा जेल, त्वचा और बालों को मिलेगा निखार

# क्या आपको भी सता रही प्राइवेट पार्ट के कालेपन की समस्या, आजमाए ये घरेलू नुस्खें

# गर्मियों में पुरुष आजमाए ये 5 हेयर ऑयल, नहीं होगी चिपचिपाहट और मिलेगा पोषण

# केले का छिलका दिलाएगा आपको खूबसूरती, दूर करेगा त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याएं

# शैम्पू की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं ये 5 घरेलू क्लींजर, बालों को मिलेगी मजबूती और सुंदरता

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com