मां के इन 2 घरेलू नुस्खों से पाए लहराते बाल और खूबसूरत त्वचा, नहीं होंगे कोई साइड इफेक्ट

By: Priyanka Maheshwari Sat, 07 May 2022 00:07:00

मां के इन 2 घरेलू नुस्खों से पाए लहराते बाल और खूबसूरत त्वचा, नहीं होंगे कोई साइड इफेक्ट

जब भी हमारे चेहरे पर दाने या फिर दाग नजर आने लगते हैं तो हम झट से बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट को लगाना शुरू कर देते है। इन ब्यूटी प्रोडक्ट की मदद से हमें मनचाहा रिजल्ट तो देखने को मिलता है, लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं, जिसका असर हमें बाद में देखने को मिलता है। ऐसे में अगर इन महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करके मां के नुस्खों को अपनाए तो हमें साइड इफेक्ट नहीं होंगे। मां के पास ऐसी कई पुरानी जड़ी-बूटियों से बने नुस्खे होते हैं, जिसे हम सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम मां के दो नुस्खे लेकर आए है जो आपके बालों का ख्याल और चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने में मदद करेंगे।

hair care tips,skin care tips,mother skin care tips,mother hair care tips,beauty tips

मेथी और नारियल दूध से बना हेयर मास्क

बालों के लिए रश्मी शेट्टी मेथी दाना और नारियल का हेयर मास्क लगाती हैं। इसे बनाने के लिए पहले मेथी के दानों को रातभर पानी में रखकर सोक होने के लिए छोड़ देती हैं। अगले दिन इसे नारियल दूध के साथ मिक्स कर पीसती हैं और फिर बालों में अप्लाई करती हैं। वहीं जिन लोगों के बालों में डैंड्रफ या फिर चिपचिपाहट की समस्या है, वो इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं। इससे फ्रीजी, डैमेज बाल सिल्की और शाइनी नजर आएंगे।

hair care tips,skin care tips,mother skin care tips,mother hair care tips,beauty tips

त्वचा के लिए बेस्ट फेस मास्क

एजिंग स्किन, दाग-धब्बे, पिंपल, बेजान त्वचा जैसी स्किन प्रॉब्लम के लिए एक इंग्रेडिएंट है, जिसे काफी प्रभावी माना गया है। एक्सपर्ट भी इसका इस्तेमाल फेस मास्क के तौर पर करते हैं। फेस मास्क बनाने के लिए चंदन पाउडर में गुलाब जल या फिर नारियल पानी या दूध किसी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और फिर नॉर्मल पानी से धो लें।

hair care tips,skin care tips,mother skin care tips,mother hair care tips,beauty tips

गुणों से भरपूर हैं ये इंग्रेडिएंट

- नारियल दूध एंटीऑक्सीडेंट, एंटीसेप्टिक, और ठंडक प्रदान करने का काम करता है। यह त्वचा को नॉरिश करने के साथ-साथ उसे निखारने में भी मदद करता है।

hair care tips,skin care tips,mother skin care tips,mother hair care tips,beauty tips

- चंदन पाउडर एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है। अलग-अलग तरह की त्वचा सम्बंधित परेशानियों को दूर करने के साथ-साथ यह चेहरे की चमक को बढ़ाने में भी मदद करता है।

hair care tips,skin care tips,mother skin care tips,mother hair care tips,beauty tips

- मेथी दाने में पोटेशियम के गुण होते हैं, जो बालों को झड़ने से रोकते हैं। इसके अलावा इसमें विटामिन ए, आयरन, कैल्शियम, और फोलिक एसिड जैसे कई पोषक तत्व हैं, जो बालों को खोई हुई रौनक को लाने में मदद करते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com