सर्दियों में ड्राई स्किन पर मेकअप करना पड़ सकता है भारी, स्किन को पहुंचते हैं ये नुकसान

By: Neha Sat, 10 Dec 2022 4:01:25

सर्दियों में ड्राई स्किन पर मेकअप करना पड़ सकता है भारी, स्किन को पहुंचते हैं ये नुकसान

मेकअप करना हर महिला को पसंद होता हैं। घर से बाहर निकलने से पहले खुद को आकर्षक लुक देने के लिए महिलाएं मेकअप की मदद लेती हैं। कोई भी मौसम हो महिलाएं मेकअप का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं, हांलाकि मौसम के अनुरूप इसका तरीका भी बदल जाता हैं। सर्दियों के इन दिनों में शादियों का सीजन जारी रहता हैं और महिलाऐं सज-संवरकर इनमें हिस्सा लेती हैं और इसके लिए मेकअप की जरूरत तो पड़ती ही हैं। लेकिन सर्दियों में मेकअप करना स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता हैं क्योंकि इन दिनों में अक्सर लोगों को रूखी त्वचा का सामना करना पड़ता है। रूखी त्वचा पर मेकअप करने से त्वचा को काफी नकारात्मक प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

make-up on dry skin may have to be heavy in winter these damages the skin,beauty tips,beauty hacks

त्वचा पर खुजली की समस्या

ड्राई स्किन पर मेकअप करने से त्वचा पर खुजली की समस्या हो सकती है। बता दें कि रूखी त्वचा अत्यधिक ठंड या शुष्क हवा के कारण हो सकती है। वहीं मेकअप भी त्वचा को और ड्राई कर सकता है। ऐसे में यदि व्यक्ति मेकअप का इस्तेमाल करता है तो इससे त्वचा पर खुजली की समस्या हो सकती है। साथ ही खुजली के कारण चेहरे पर निशान भी बन सकते हैं।

make-up on dry skin may have to be heavy in winter these damages the skin,beauty tips,beauty hacks

त्वचा दिखने लगती पैची

इस मौसम में मेकअप से त्वचा को नुकसान ऐसे लोगों को होता है जो मेकअप से पहले अपनी त्वचा को तैयार नहीं करते हैं। अनमॉइश्चराइज स्किन पर मेकअप करने से त्वचा पैची दिखने लगती है। इसका मतलब है कि मेकअप लगाने से पहले सही मॉइश्चराइजर का चुनाव करें ताकि मेकअप से पहले आपकी त्वचा मेकअप करवाने के लिए तैयार हो सके। ठंड में त्वचा के लिए मॉइश्चराइजर एक टॉनिक की तरह है। ऐसे में हमें इसके चुनाव में खास सावधानी रखने की जरूरत होती है। इसलिए रेग्युलर लोशन में इसेंशल ऑयल की 2-3 बूंदें मिलाकर स्पॉन्ज से पूरे चेहरे पर लगाना चाहिए।

make-up on dry skin may have to be heavy in winter these damages the skin,beauty tips,beauty hacks

एलर्जी रिएक्शन की समस्या

ड्राई स्किन पर मेकअप करने से कभी-कभी महिलाओं को एलर्जी का भी सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि हमारी त्वचा बेहद ही सेंसिटिव होती है। ऐसे में मेकअप में मौजूद केमिकल्स हमारी त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं, जिसके कारण त्वचा पर एलर्जी के रूप में लाल दाने, त्वचा पर लालिमा आदि लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है।

make-up on dry skin may have to be heavy in winter these damages the skin,beauty tips,beauty hacks

पिंपल्स की शुरुआत

पिंपल्स और एक्ने निकलना आजकल नॉर्मल बात है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह समस्या मेकअप से होने वाली सबसे आम प्रॉब्लम में से एक है। मेकअप का ज्यादा प्रयोग करने से चेहरे पर पिंपल्स निकलने लगते हैं। जिसकी वजह से चेहरे का निखार धीरे-धीरे कम होने लगता है, और इस कारण चेहरा खराब दिखने लगता है। अगर आप फाउंडेशन लगाने से पहले और बाद में चेहरे को ठीक तरह से साफ नहीं करती हैं, तो इस से स्किन के पोर्स बंद हो जाते है। जिसकी वजह से पिंपल्स और ब्लैकहेड्स निकलना शुरू हो जाते हैं।

make-up on dry skin may have to be heavy in winter these damages the skin,beauty tips,beauty hacks

ड्राई होठों की समस्या

महिलाएं रूखी त्वचा पर मेकअप करती हैं तो इससे केवल चेहरे पर ही नहीं बल्कि उनके होठों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। सूखे होठों पर लिपस्टिक या अन्य प्रोडक्ट लगाने से होंठ फटने की समस्या, होठों का रंग डार्क होने की समस्या या होठों का रूखापन आदि की समस्या बढ़ने लगती है। इसके अलावा परिस्थिति के गंभीर होने पर होठों से खून आने की समस्या भी हो सकती है।

make-up on dry skin may have to be heavy in winter these damages the skin,beauty tips,beauty hacks

वक्त से पहले आने लगती हैं झुर्रियां

यदि व्यक्ति अपनी रूखी त्वचा पर मेकअप करता है तो इससे उसे त्वचा पर दरारों जैसे समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। ज्यादा और लोकल मेकअप यूज करने से आपके चेहरे पर झुर्रियां आने लगती है। जिसके कारण आप वक्त से पहले उम्रदराज दिखने लगती हैं। हम यह भी कह सकते हैं कि मेकअप यूज करने से बुढ़ापा जल्दी आ जाता है। ऐसे में आप कोशिश करें कि मेकअप का प्रयोग कम से कम करें और रात को सोने से पहले स्किन को मॉइस्चराइज ज़रूर करें। साथ ही रात को मेकअप हटा कर सोएं।

make-up on dry skin may have to be heavy in winter these damages the skin,beauty tips,beauty hacks

प्राकृतिक नमी का खो जाना

रूखी त्वचा पर मेकअप करने से व्यक्ति की प्राकृतिक नमी खोज सकती है। बता दें क त्वचा की ऊपरी परत पर नैचुरल ऑयल मौजूद होता है, जिससे त्वचा निखरी हुई और चमकदार नजर आती है। जब व्यक्ति ड्राई स्किन मेकअप करता है तो इससे ना केवल वह प्राकृतिक ऑयल को खो देता है बल्कि उसे चेहरे की चमक भी दूर हो जाती है।

make-up on dry skin may have to be heavy in winter these damages the skin,beauty tips,beauty hacks

नेचुरल ग्लो होने लगता है कम

हर मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कई केमिकल्स होते हैं, जो हमारी स्किन के लिए बहुत हार्मफुल होते है। अगर आप इन मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल लंबे समय तक करती हैं , तो इससे आपकी स्किन का नेचुरल ग्लो खत्म होने लगता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com