बालों के लिए परेशानी बनती हैं जुओं की समस्या, आजमाएं ये घरेलू उपाय

By: Neha Wed, 30 Nov 2022 4:17:29

बालों के लिए परेशानी बनती हैं जुओं की समस्या, आजमाएं ये घरेलू उपाय

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और इस मौसम में कई लोग रोजाना नहाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में बालों की अच्छे से सफाई ना हो पाती हैं, तो इनमें जुओं की समस्या पनपने लगती हैं। जुएं एक प्रकार की कीट होती हैं, जो व्यक्ति के सिर को अपना घर बना लेती हैं और लगातार अपनी संख्या बढ़ाती रहती हैं। ये बालों की जड़ों में रहकर ना केवल खून चूसती हैं बल्कि कई अन्य समस्याओं को भी जन्म देती हैं। अगर समय रहते हीं इनसे छुटकारा न पाए जाए तो समस्याएं ज्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से जुओं की समस्या से जल्द निजात पाई जा सकती हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

lice problem becomes a problem for hair,try these home remedies,beauty tips,beauty hacks

अदरक का करें इस्तेमाल

औषधीय तत्वों से भरपूर अदरक सेहत के लिए ही नहीं बालों के लिए भी बेहद असरदार नुस्खा हो सकती है। दो चम्मच अदरक के पेस्ट में दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाने से लीख की समस्या से निजात पाई जा सकती है। इस पेस्ट को आंधे घंटे तक बालों पर लगाकर रखें और फिर हेयर वॉश कर लें।

lice problem becomes a problem for hair,try these home remedies,beauty tips,beauty hacks

ऑलिव ऑयल दिखाएगा कमाल

ऑलिव ऑयल यानी जैतून के तेल से जुओं का दम घुट जाता है और वो मर जाते हैं। इस उपाय से जुएं दोबारा नहीं आते हैं। आप सौंफ (एनीज) के तेल और जैतून के तेल को मिलाकर भी लगा सकते हैं। ये जुओं को खत्म करने का असरदार तरीका है। जैतून के तेल से बालों और स्कैल्प को भी फायदा होगा।

lice problem becomes a problem for hair,try these home remedies,beauty tips,beauty hacks

नीम है चमत्कारी

नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो जुओं को भगाने के लिए असरदार है। नीम में अज़ादिराच्टिन पाया जाता है, यह इंसेक्टिसाइड है जो सिर में जूं को बनने से रोकता है। इसलिए अगर आपके सिर से जूं हटने का नाम नहीं ले रही है तो नीम से अच्छा कोई उपाय नहीं हो सकता है। जूं को भगाने के लिए आपको एक कप नीम के पत्ते चाहिए होंगे। अब गैस पर एक बर्तन में थोड़ा सा पानी डालें। फिर इसमें नीम के पत्ते डालकर अच्छे से उबाल लें। जब यह अच्छे से उबल जाए तब इसके रस और पत्तियों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और आजमाएं।

lice problem becomes a problem for hair,try these home remedies,beauty tips,beauty hacks

लगाएं कपूर का तेल

बालों में कपूर लगाने से लीख खत्म होने लगती हैं। इसके लिए आप नारियल के तेल में कपूर मिलाकर बालों पर हेयर मसाज कर सकते हैं। अगर हो सके तो इस तेल को रात भर लगाकर रखें और सुबह हेयर वॉश कर लें। दो से तीन बार ये नुस्खा अपनाने से लीख गायब हो जाएंगी।

lice problem becomes a problem for hair,try these home remedies,beauty tips,beauty hacks

हर्बल शैंपू का करें इस्तेमाल

लीख से निजात पाने के लिए आप हर्बल शैंपू में टी ट्री ऑयल और नारियल का तेल मिक्स कर बालों पर अप्लाई कर सकते हैं। इसे लगाने के बाद सर पर शॉवर कैप पहन लें और आंधे घंटे बाद बालों को धो लें। इससे लीख कम होने लगेंगी।

lice problem becomes a problem for hair,try these home remedies,beauty tips,beauty hacks

लहसुन डालेगा असर

लहसुन की 8 से 10 कलियां लेकर पीस लें। अब इसमें नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बच्चे के बालों में लगाकर लगभग 30 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से बालों को धोएं। सिर की त्वचा पर पैट्रोलियम जैली लगाएं और फिर सिर को तौलिए से ढक दें। पैट्रोलियम जैली को रातभर के लिए बालों पर लगा रहने दें। सुबह बालों में बेबी ऑयल लगाएं और कंघी कर के जुओं को निकाल दें।

lice problem becomes a problem for hair,try these home remedies,beauty tips,beauty hacks

प्याज का रस

आपने प्याज के रस का इस्तेमाल बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए किया होगा। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसकी मदद से आप बालों से जुओं को हटा सकती हैं। क्योंकि प्याज में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। सिर से जूं हटाने के अलावा यह आपके बालों को हेल्दी बनाने में भी मदद करेगा। जरूरत के अनुसार प्याज का रस निकालें और उसे बालों में लगभग 3 से 4 घंटे तक लगाकर छोड़ दें। इसके बाद कंघी कर के जुएं निकाल लें और बालों को शैंपू से धो लें। सप्ताह में 3 से 4 बार ऐसा करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com