सर्दियों में जमने लगती हैं होंठों पर पपड़ी, इन तरीकों से मिलेगा गुलाबी निखार

By: Neha Mon, 05 Dec 2022 4:54:46

सर्दियों में जमने लगती हैं होंठों पर पपड़ी, इन तरीकों से मिलेगा गुलाबी निखार

सर्दियों में होंठ फटने की परेशानी आम है। सर्दियों का मौसम आते ही सूखे और फटे होठों की समस्या शुरु हो जाती है। खासकर होंठ सर्दी के मौसम में बेहद रुखे और पपड़ीदार हो जाते है। कई बार तो होठ इतने सूख जाते हैं कि इनसे खून निकलने लगता हैं। बाजार में होठों को नर्म और गुलाबी बनाने के लिए कई तरह के लिप बाम मिल जाएंगे, लेकिन होठों की केयर घर पर रहकर भी की जा सकती है। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जो होंठों पर जमी पपड़ी को दूर करने के साथ ही इसको गुलाबी निखार देने का काम करेंगे। आइए जानते हैं होंठो की देखभाल करने की टिप्स।

in winter,crust starts forming on the lips,these methods will give pink glow,beauty tips,beauty hacks

# नारियल का तेल

नारियल का तेल शरीर के साथ होंठों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। नारियल तेल होंठो को मॉइश्चराइज कर टैनिंग हटाने में भी मदद करता हैं। नारियल का तेल नैचुरल मॉइश्चराइज है। होंठों पर इसको नियमित लगाने से फटे होंठों की समस्या भी दूर होती है। ये होंठों की स्किन को ड्राई होने से बचाता हैं।

in winter,crust starts forming on the lips,these methods will give pink glow,beauty tips,beauty hacks

# हल्दी

क्या आप जानते हैं कि होठों पर हल्दी लगाने से भी होंठ हेल्दी बनते हैं? कई बार होठों के सूखने और पपड़ीनुमा होने पर खून निकलने लगता है। खून जब निकले, तो आप हल्दी पाउडर पेस्ट लगा सकते हैं। हल्दी पेस्ट में दूध और थोड़ा सा शहद भी मिला सकते हैं। फटे हुए होठों के दरार जल्दी भर जाएंगे। साथ ही ये मुलायम और गुलाबी नजर आने लगेंगे।

in winter,crust starts forming on the lips,these methods will give pink glow,beauty tips,beauty hacks

# वैसलीन

सर्दियों में फटे होंठ बेहद आम समस्या है। ऐसे में होंठों को नरम बनाने के लिए आपको वैसलीन या लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए। ओरिजनल पेट्रोलियम जेली का ही उपयोग करें। इसके साथ ही आपको ऐसे लिप बाम का यूज करना चाहिए जिसमें नेचुरल इंग्रीडियंट्स मिलाए गए हों। इससे आपके लिप्स सॉफ्ट के साथ-साथ नेचुरली पिंक रहेंगे।

in winter,crust starts forming on the lips,these methods will give pink glow,beauty tips,beauty hacks

# कॉफी

गुलाबी होठों की रंगत और शान बनाए रखने के लिए कॉफी पाउडर बहुत अधिक मददगार होता है। इसके लिए आप आधा चम्मच कॉफी पाउडर को एक चौथाई चम्मच यानी 1/4 चम्मच मलाई में मिक्स करके पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को दो मिनट के लिए होंठो पर लगा रहने दें और फिर फिंगर टिप्स की मदद से रगड़ते हुए डेड स्किन को साफ कर दें।

in winter,crust starts forming on the lips,these methods will give pink glow,beauty tips,beauty hacks

# गुलाब की पत्तियां

गुलाब की पत्तियां होंठों को गुलाबी बनाने के साथ होंठों को पोषण भी देती हैं। होंठों पर गुलाब की पत्तियों को इस्तेमाल करने के लिए 5-6 गुलाब की पत्तियों को रातभर के लिए दूध में भिगो दें। उसके बाद सुबह इस दूध को छानकर पत्तियों को मैश करके पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को होंठों पर 5 से 10 मिनट तक लगा के रखें। उसके बाद होंठों को नॉर्मल पानी से वॉश करें

in winter,crust starts forming on the lips,these methods will give pink glow,beauty tips,beauty hacks

# संतरे के छिलके

संतरे के छिलकों का आपको पाउडर तैयार करना है, ताकि ये आपके फटे होंठों को ठीक कर सके। इसके लिए आपको थोड़े से संतरे के पाउडर में बादाम के तेल की 10-12 बूंदें और ब्राउन शुगर मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करना है। इसे अपने होंठों पर लगाकर थोड़ी देर बाद धो लें। इसके बाद आपको इसका असर दिखने लगेगा।

in winter,crust starts forming on the lips,these methods will give pink glow,beauty tips,beauty hacks

# बादाम का तेल

बादाम का तेल होंठों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। होंठों पर इसको लगाने से होंठ मॉइश्चराइज होने के साथ होंठों का कालापन भी दूर होगा। बादाम का तेल होंठों को गुलाबी करने में मदद करता है। होंठों पर बादाम का तेल इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच बादम का तेल लें। इसमें कुछ बूंद नींबू के रस की मिलाएं। अब इस मिश्रण को होठों पर लगा लें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें।

in winter,crust starts forming on the lips,these methods will give pink glow,beauty tips,beauty hacks

# शहद

शहद होंठों को मॉइश्चराइज कर उन्हें गुलाबी बनाने में मदद करता है। कई बार सर्दियों में होंठों की फटने की समस्या काफी ज्यादा हो जाती हैं। ऐसे में होंठो पर शहद को लगाएं। शहद को होंठों पर लगाने से फटे होंठों की परेशानी दूर होने के साथ होंठ गुलाबी भी बनेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com