पैरों से आती बदबू करती हैं दूसरों के सामने शर्मिंदा, इन नुस्खों से करें इसे दूर

By: Ankur Wed, 05 Oct 2022 9:21:49

पैरों से आती बदबू करती हैं दूसरों के सामने शर्मिंदा, इन नुस्खों से करें इसे दूर

अक्सर देखा जाता हैं कि कई लोग जूते पहनने के बाद पसीने की समस्या से परेशान रहते हैं और इसकी वजह से उनके पैरों में बदबू आने लग जाती हैं। जैसे ही वे जूते उतारते हैं इतनी तेज गंध आती हैं जो आपको दूसरों के सामने शर्मिंदा होने पर मजबूर कर देती हैं। तन की दुर्गंध को तो हम डियो या परफ्यूम लगाकर दूर कर लेते हैं, लेकिन पैरों की इस दुर्गंध को कैसे दूर किया जाए यह सवाल परेशान करता रहता हैं। बाजार में पैरों की बदबू को दूर करने का कोई बहुत कारगर उपाय नहीं है। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से पैरों से आने वाली बदबू से निजात पा सकते हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

home remedies to treat smelly feet,beauty tips,beauty hacks

नमक

पैरों से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए सबसे आसान तरीका नमक है, जिसकी मदद से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। नमक त्वचा को डी-मॉइस्चराइज करने और पसीने को नियंत्रित रखने में मदद करता है। जिससे बैक्टीरिया कम होती हैं। इसके लिए आपको एक बड़े टब में गुनगुना पानी लेकर उसमें थोड़ा सा नमक डालना है और उसमें अपने पैरों को 15-20 मिनट तक डुबो कर रखना है। ऐसा करने से आपको बदबू की समस्या से निजात मिलेगा।

home remedies to treat smelly feet,beauty tips,beauty hacks

टी बैग

पैरों से बदबू दूर करने के लिए टी बैग का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। इसके लिए 4-5 टी बैग एक लीटर पानी में मिलाएं। इस पानी में 15-20 मिनट तक पैर डालकर बैठ जाएं। चाय में टैनिन एसिड होता है जो बैक्टीरिया को कंट्रोल करने में मदद करता है।

home remedies to treat smelly feet,beauty tips,beauty hacks

विनेगर

दुर्गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को रोकने के लिए अपने पैरों को विनेगर बाथ देना शुरू करें। यह उपाय जरूरत से ज्यादा आने वाले पसीने को कम करने में मदद करता है, जिससे पसीने की वजह से पनपने वाले बैक्टीरिया का खतरा भी कम होता है। इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले एक बड़े टब को एक भाग सिरका और दो भाग पानी से भरें। इसमें अपने पैरों को 30 मिनट के लिए भिगोकर रखें। इस उपाय को हफ्ते में एक बार जरूर करें।

home remedies to treat smelly feet,beauty tips,beauty hacks

फिटकरी

फिटकरी कसैली होती है और इसमें एंटी-सेप्टिक गुण भी पाया जाता है। यह बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकती है। एक चम्मच फिटकरी पाउडर को एक मग पानी में डालकर उससे पैर धोएं। कुछ दिनों में बदबू की समस्या दूर हो जाएगी।

home remedies to treat smelly feet,beauty tips,beauty hacks


लैवेंडर ऑयल

लैवेंडर ऑयल में एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं जो बैक्टीरिया को मार कर पैरों की बदबू को दूर करने में मदद करते हैं। इसके लिए एक टब में पानी लेकर उसमें कुछ बूंद लैवेंडर ऑयल की मिला लें। फिर इस पानी में अपने पैरों को 20-25 मिनट के लिए डुबोकर रखें। इससे पैरों की बदबू दूर होगी साथ ही ऑयल से स्किन भी मॉइस्चराइज होगी।

home remedies to treat smelly feet,beauty tips,beauty hacks


बेकिंग सोडा

पैरों से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा मददगार होता है। यह मौजूद बैक्टीरिया को कम करने में मदद करता है। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा 1 लीटर गर्म पानी में मिलाकर इस पानी में 15-20 मिनट तक पैरों को भिगोकर रखें। ऐसा एक हफ्ते तक रोजाना रात को करें। इसके अलावा आप अपने जूतों में बेकिंग सोडा छिड़क सकते हैं।

home remedies to treat smelly feet,beauty tips,beauty hacks

टेल्कम पाउडर

पैरों से अतिरिक्त मॉइश्चर हटाने के लिए टेल्कम पाउडर और बेबी पाउडर मददगार होता है। इसके लिए पैरों और जूतों में टेल्कल पाउडर लगाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com