इन 10 उपायों की मदद से बिना ऑपरेशन के हटाए त्वचा पर पनपे मस्से

By: Ankur Thu, 03 Feb 2022 10:36:40

इन 10 उपायों की मदद से बिना ऑपरेशन के हटाए त्वचा पर पनपे मस्से

महिला हो चाहे पुरुष सभी अपनी त्वचा को आकर्षक बनाए रखना चाहते हैं जो उन्हें अट्रेक्टिव बनाने के साथ ही पर्सनैल्टी डवलप करें। लेकिन कई बार देखा जाता हैं कि त्वचा या चहरे पर मस्से पनपने लग जाते हैं जिसकी वजह से चेहरा भद्दा दिखने लगता हैं और आत्मविश्वास में कमी आने लगती हैं। ऐसे में कई लोग ऑपरेशन करवाकर मस्से हटवाते हैं जो कि खर्चीला प्रोसेस हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे प्राकृतिक उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से मस्सो की समस्या से निजात पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में जो मस्से हटाकर खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करेंगे...

moles,home remedies to remove moles,moles treatment,moles treatment at home,beauty,beauty tips

सेब का सिरका

एक छोटे से कॉटन के टुकड़े को सेब के सिरके में भिगों और उसे मस्से पर लगाएं, ऐसा एक दिन में दो बार करें। ऐसा करने से मस्सा धीरे धीरे जलकर झड़ने लग जायेगा। लेकिन कम से एक हफ्ते तक रोजाना आपको इस उपाय को करना चाहिए तभी आपको इसका जल्दी परिणाम मिलेगा।

moles,home remedies to remove moles,moles treatment,moles treatment at home,beauty,beauty tips

शहद

शहद को अच्छे से मस्से पर लगाएं और उसके बाद इस पर डॉक्टर टेप लगा दें। उसके बाद कम से कम दस से बारह घंटे बाद इस टेप को उतार दें। ऐसा करने से मस्सा धीरे धीरे स्किन से अलग होने लगेगा और दस से पंद्रह दिनों के बाद मस्सा अच्छे से हट जायेगा।

moles,home remedies to remove moles,moles treatment,moles treatment at home,beauty,beauty tips

अनानास

अनानास की स्लाइस काटकर मस्सों पर रगड़ने से भी आपको मस्से को हटाने में मदद मिलती है। इसके बेहतरीन फायदे के लिए एक दिन में दो से तीन बार आपको तीन से चार मिनट के लिए मस्सों पर अनानास को रगड़ना है।

moles,home remedies to remove moles,moles treatment,moles treatment at home,beauty,beauty tips

केले का छिलका

रात को सोने से पहले केले के छिलके को मस्से पर रखकर उसे डॉक्टर टेप या किसी कपडे से बाँध दे। सुबह उठकर उसे खोल दें, ऐसा रोजाना करने से बहुत जल्दी मस्से की समस्या से निजात पाने में मदद मिलती है।

moles,home remedies to remove moles,moles treatment,moles treatment at home,beauty,beauty tips

बेकिंग सोडा और अरंडी का तेल

थोड़ा सा बेकिंग सोडा और अरंडी का तेल एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिक्स करें। उसके बाद इसे रात को सोने से पहले मस्से पर लगाएं और सुबह उठकर धोलें। ऐसा रोजाना रात को सोने से पहले करें कुछ ही दिनों में मस्से अपने आप निकल जायेंगे।

moles,home remedies to remove moles,moles treatment,moles treatment at home,beauty,beauty tips

आलू

आलू की एक स्लाइस काटकर तुरंत तीन से चार मिनट के लिए मस्से पर रगड़ें, और एक दिन में दो से तीन बार ऐसा करें। यदि आप ऐसा रोजाना करते हैं तो इससे भी मस्से अपने आप धीरे धीरे निकलने लगते हैं।

moles,home remedies to remove moles,moles treatment,moles treatment at home,beauty,beauty tips

अलसी

एक चम्मच अलसी के बीज को पीसकर उसमे थोड़ा सा शहद और थोड़ा सा शहद डालकर मिक्स करें। अब इस मिश्रण को एक दिन में कम से कम दो बार मस्से पर लगाएं ऐसा करने से मस्सों को एक हफ्ते के अंदर ही खत्म करने में मदद मिलेगी।

moles,home remedies to remove moles,moles treatment,moles treatment at home,beauty,beauty tips

लहसुन

दो तीन लहसुन की कलियों को पीसकर मस्सों पर लगाकर मसाज करें। ऐसा एक दिन में दो बार करें कुछ ही दिनों में आप देखेंगे की मस्से अपने आप ही झाड़कर निकल रहे हैं।

moles,home remedies to remove moles,moles treatment,moles treatment at home,beauty,beauty tips

चूना और घी

थोड़ा सा चूना और थोड़ा सा घी मिक्स करके एक पेस्ट बनाएं और इसे मस्से पर लगाएं। ऐसा एक दिन में तीन से चार बार करें ऐसा करने से मस्सा धीरे धीरे अपने आप ही झड़ना शुरू हो जायेगा।

moles,home remedies to remove moles,moles treatment,moles treatment at home,beauty,beauty tips

प्याज़ का रस

प्याज़ को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें, अब इस रस को एक दिन में दो से तीन बार रोजाना मस्से पर लगाएं और आराम से रगड़ें। ऐसा रोजाना करें क्योंकि प्याज़ का रस धीरे धीरे अपना काम करता है ऐसा लगभग तीन से चार हफ़्तों तक रोजाना करें। ऐसा करने से आपको मस्से से निजात मिलेगा।

ये भी पढ़े :

# ये 6 घरेलू नुस्खें दिलाएंगे फटी एड़ियों से राहत, आजमाते ही दिखने लगेगा असर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com