Diwali 2022 : ये होममेड स्क्रब दिलाएंगे ऑयली स्किन से छुटकारा, मिलेगी चमक

By: Ankur Sat, 15 Oct 2022 6:13:31

Diwali 2022 : ये होममेड स्क्रब दिलाएंगे ऑयली स्किन से छुटकारा, मिलेगी चमक

हर महिला चाहती हैं कि वे खूबसूरत और आकर्षक दिखे, खासतौर से त्यौहार के दिनों में। आने वाले दिनों में दिवाली का त्यौहार आने वाला हैं और सभी महिलाएं इसके लिए तैयारी करने में लगी हुई हैं और पार्लर में समय बिता रही हैं। चेहरे की देखभाल के लिए महिलाएं ना जाने किन-किन उपायों का सहारा लेती हैं फिर भी आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं, खासतौर से अगर आपकी त्वचा ऑयली हो। अगर आप भी ऑयली स्किन की समस्या से परेशान रहते हैं, तो आज हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ होममेड स्क्रब जो ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाते हुए आपकी स्किन को चमकदार बनाने का काम करेंगे। इन नुस्खों की मदद से आप बिना पार्लर जाए भी खूबसूरत बन सकती हैं। आइये जानते हैं इन होममेड स्क्रब के बारे में...

home made scrubs for oily skin,beauty tips,beauty hacks

संतरे के छिलके और दूध से बना स्क्रब

टैनिंग को रिमूव करने के लिए संतरे का छिलका और दूध से बना स्क्रब भी बढ़िया है। संतरे के सूखे छिलकों को पीसकर इसमें कच्चा दूध मिलाएं। एक चिकना मिश्रण मिलने पर अपने टैन वाले हिस्सों पर लगाएं। इसे सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। संतरे का छिलका जहां आपकी रंगत को हल्का करता है, वहीं दूध आपके चेहरे को मॉइश्चराइज करने का काम करता है।

home made scrubs for oily skin,beauty tips,beauty hacks

बेसन और हल्दी से बना स्क्रब

इन दोनों चीजों को त्वचा पर इस्तेमाल करने से न सिर्फ टैनिंग दूर होती है, बल्कि इससे ऑयलीनेस और मुंहासों से भी छुटकारा मिलता है। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर इस्तेमाल करके अपनी त्वचा से अतिरिक्त तेल और मृत त्वचा कोशिकाओं को साफ कर सकती हैं। इसके लिए आप एक बड़ा चम्मच बेसन लें, उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं। पानी की मदद से एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब अंत में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर अच्छे से लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

home made scrubs for oily skin,beauty tips,beauty hacks

नींबू और चीनी का स्क्रब

ऑयली स्किन पर टैनिंग को हटाने के लिए नींबू और चीनी को सबसे अच्छा माना जाता है। अपनी जरूरत के हिसाब से चीनी लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। अब टैन हुए क्षेत्र पर इसे सकुर्लर मोशन में रगड़ें। 15 मिनट बाद धो लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल आप अपने पूरे शरीर से टैन हटाने के लिए भी कर सकते हैं।

home made scrubs for oily skin,beauty tips,beauty hacks

खीरे से बना स्क्रब

विटामिन और मिनरल से भरपूर खीरे में विटामिन ई, विटामिन ए, पोटेशियम, मैग्नीशियम अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर से तेल की मात्रा को कम करता है और सेहत के लिए फायदेमंद है। इसमें सूदिंग एवं एसट्रिन्जेंट प्रोपर्टीज भी होती है। खाने के साथ-साथ आप इसे चेहरे में भी लगा सकते हो। रात में सोने से पहले खीरे के टुकड़ों को चेहरे में रब कर लें। इसके बाद सुबह-सुबह सादे पानी से फेस को अच्छे से साफ़ कर लें। रोज रात को ऐसा करने से पिम्पल्स कम हो जाएंगे।

home made scrubs for oily skin,beauty tips,beauty hacks

कॉफी पाउडर से बना स्क्रब

ये स्किन से तेल निकालने और चेहरे को ग्लोइंग बनाने में आपकी मदद करेगा। कॉफी पाउडर से बने फेस स्क्रब का इस्तेमाल करने से रोम छिद्र साफ हो जाते हैं, जिसकी वजह से पिंपल्स और एक्ने की समस्या नहीं होती है।
इसके लिए एक साफ बाउल में कॉफी का पाउडर और नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इसमें शहद और नींबू का रस डालें। अगर आपको लगता है कि पेस्ट ज्यादा गाढ़ा हो गया है, तो आप इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदे डाल सकते हैं। होममेड स्क्रब बनाने के बाद इसे सर्कुलर मोशन में चेहरे पर स्क्रब करें। ये स्किन से डर्ट निकालने और चेहरे को ग्लोइंग बनाने में आपकी मदद करेगा।

home made scrubs for oily skin,beauty tips,beauty hacks

दही और शहद से बना स्क्रब

दही और शहद में ऐसे प्राकृतिक गुण होते हैं जो ऑयली त्वचा को साफ करने में मददगार होते हैं। दही चेहरे के अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद करती है। इसके लिए आपको एक चम्मच दही में थोड़ा सा नींबू का रस और शहद मिलाना है। इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं। आं इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दे फिर ठण्डे पानी से चेहरे को अच्छी तरह धो लें।

home made scrubs for oily skin,beauty tips,beauty hacks

टमाटर से बना स्क्रब

क्लेरिफाइंग, कूलिंग और एसट्रिन्जेंट जैसे तत्वों से भरपूर टमाटर तेल को बॉडी से निकाल देता है और त्वचा के लिए लाभदायक भी होता है। इसमें विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो स्किन में पिम्पल्स को कन्ट्रोल करता है। इसमें आयल एब्सोर्बिंग एसिड भी पाया जाता है, जो स्किन से एक्स्ट्रा आयल को सोख लेता है। इसको खाने के साथ-साथ चेहरे पर भी लगा सकते हैं। थोड़ा सा टमाटर का रस लें उसे अच्छे से पूरे चेहरे में लगाएं और 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें

home made scrubs for oily skin,beauty tips,beauty hacks

शहद और चावल से बना स्क्रब

यह घरेलू स्क्रब न केवल त्वचा से टैनिंग हटाता है, बल्कि आपकी त्वचा को प्राकृतिक चमक भी देता है। स्क्रब बनाने के लिए शहद और चावल का पाउडर मिलाएं। अब इस मिश्रण को टैन क्षेत्र पर धीरे-धीरे लगाएं। सूखने के बाद पानी से धो लें। संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए भी यह स्क्रब अच्छा काम करता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com