क्या आपकी आंखों के आसपास भी पड़ने लगी हैं झुर्रियां, ये गलतियां बन सकती हैं वजह

By: Neha Sat, 03 Dec 2022 3:35:35

क्या आपकी आंखों के आसपास भी पड़ने लगी हैं झुर्रियां, ये गलतियां बन सकती हैं वजह

जैसे-जैसे उम्र बढ़ने लगती हैं उसका असर आपकी त्वचा पर दिखने लगता हैं, खासतौर से आंखों के आसपास की त्वचा पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं। एक उम्र के बाद यह होना आम बात हैं, लेकिन कम उम्र में ही ये होने लगे तो चिंता सताने लगती हैं। आंखों के इर्दगिर्द झुर्रियां सिर्फ उम्र बढ़ने की वजह से नहीं दिखतीं, बल्कि इसके कई अन्य कारण भी होते हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। ये गलतियां आपके दैनिक जीवन से जुड़ी हुई होती हैं। इन गलतियों के बारे में जानकर सुधार करने की जरूरत हैं ताकि आंखों के आसपास भी पड़ने लगी झुर्रियां को दूर करते हुए चेहरे का आकर्षण बढ़ाया जा सकें। आइये जानते हैं उन गलतियों के बारे में...

have wrinkles started falling around your eyes too,these mistakes can be the reason,beauty tips,beauty hacks

थकान और नींद की कमी

अगर रात में पर्याप्त नींद नहीं ली गई या बहुत दिनों से कुछ ज्यादा ही काम कर रहे हैं तो इसकी थकान की वजह से चेहरे की छोटी-छोटी नसें डार्क होने लगती हैं और आंखों के नीचें पर्पल ब्लू सर्कल नजर आने लगता है।

have wrinkles started falling around your eyes too,these mistakes can be the reason,beauty tips,beauty hacks

आंखों के आसपास स्क्रब का प्रयोग न करें

आंखों को सुंदर और आकर्षित दिखाने के लिए हम उसपर काफी मेकअप करते हैं। जिसमें आईशैडो, मस्कारा, आईलाइनर शामिल होते हैं। ये मेकअप ज्यादातर वाटरप्रूफ होते हैं, जो जल्दी नहीं छूटते। आंखों के आसपास की स्किन काफी नाजुक होती है। इसलिए उसे भूलकर भी रगड़े नहीं। कभी भी आंखों के आसपास स्क्रब न लगाएं। इसके बजाय आप एक अच्छे क्लींजर को चुनें जो आयल बेस हो।

have wrinkles started falling around your eyes too,these mistakes can be the reason,beauty tips,beauty hacks

आंखों की स्किन को बार-बार रगड़ना

आंखों में झुर्रियां आंखों की स्किन को रगड़ने की वजह से भी होती हैं। आप चेहरे से मेकअप हटाते समय या फिर चेहरे पर स्क्रब करते समय आंखों को रगड़ती हैं तो इस आदत को फौरन बदल लीजिए वरना झुर्रियां बढ़ती जाएंगी। आंखों को रगड़ने से आंखों की कैपिलरी टूट जाती हैं जिससे आंखों के पास की स्किन ढीली होने लगती है।

have wrinkles started falling around your eyes too,these mistakes can be the reason,beauty tips,beauty hacks

आई क्रीम का प्रयोग जरूर करें

अगर आप आई-मेकअप को हटाने के बाद आइक्रीम को इग्नोर कर रही हैं, तो ये आपकी सबसे बड़ी गलती में से एक है। एंटी एजिंग के लिए आई-क्रीम बेहद जरूरी होती है। विशेषज्ञ कहते हैं कि पूरे शरीर की स्किन के मुकाबले आँखों के इर्द गिर्द की स्किन सबसे ज्यादा पतली और संवेदनशील होती है। अगर इसमें कोई क्षति होती है तो आंखें बूढ़ी नजर आती हैं। इसलिए इससे बचने के लिए आई क्रीम लगाने की सलाह दी जाती है।

have wrinkles started falling around your eyes too,these mistakes can be the reason,beauty tips,beauty hacks

अगर लगा रही हैं गलत आईक्रीम

हर एक इंसान की आँखों की स्किन अलग होती है। आपको अपनी स्किन की जरूरत के हिसाब से आई क्रीम का चुनाव करना चाहिए, न कि कोई भी आई क्रीम का इस्तेमाल कर लेना चाहिए। आपको कैसे सही आई क्रीम का चुनाव करना है चलिए जान लेते हैं। आँखों के इर्द गिर्द महीन रेखाएं या झुर्रियां हो रही हैं तो ऐसी आई क्रीम लगाएं, जिसमें रेटिनॉल की अच्छी मात्रा हो। इससे झुर्रियों से छुटकारा मिलता है। ज्यादा आई मेकअप से डार्क सर्कल की समस्या होने लगती है। आपको इसके लिए ऐसे आइक्रीम की जरूरत होती है, जिसमें विटामिन सी के साथ ऐसे तत्व हों, जो इस समस्या को कम करने में मदद करें। इससे आँखों की सूजन से छुटकारा मिलता है

have wrinkles started falling around your eyes too,these mistakes can be the reason,beauty tips,beauty hacks

कंसीलर लगाते समय न करें ऐसी गलतियां

केमिकल-युक्त कंसीलर का इस्तेमाल करने से आंखों के पास झुर्रियां दिखती हैं। घटिया कंसीलर आंखों की स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं। खराब कंसीलर फाइन लाइन्स का कारण भी बनता है। फाइन लाइन को दूर करने के लिए मेकअप के दौरान अच्छे ब्रांड का कंसीलर इस्तेमाल करें।

have wrinkles started falling around your eyes too,these mistakes can be the reason,beauty tips,beauty hacks

फेशियल टोनिंग डिवाइस जरूरी

आँखों के आसपास महीन रेखाएं या झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए, फेशियल टोनिंग डिवाइस का इस्तेमाल काफी प्रभावी हो सकता है। पांच मिनट के डिवाइस के इस्तेमाल से आँखों के आसपास की स्किन में कसावट आ सकती है। इसके रिजल्ट काफी अच्छे हैं।

have wrinkles started falling around your eyes too,these mistakes can be the reason,beauty tips,beauty hacks

आईब्रोज को करती हैं नजरअंदाज

मोटी घनी और काली आईब्रो एक अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है। उम्र जैसे जैसे बढ़ती है, वैसे-वैसे इसका असर आइब्रोज पर दिखने लगता है। वो पतली और भद्दी दिखने लगती हैं। मेकअप से आप इन्हें छिपा तो सकती हैं, लेकिन इसका परमानेंट इलाज नहीं है। आप उन्हें बिलकुल भी अनदेखा न करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com