इन 6 प्राकृतिक तरीकों से बेजान बालों को दें चमक, आजमाते ही दिखने लगेगा असर

By: Ankur Fri, 21 Jan 2022 3:19:13

इन 6 प्राकृतिक तरीकों से बेजान बालों को दें चमक, आजमाते ही दिखने लगेगा असर

अच्छे, घने, लंबे और चमकदार बाल सभी की चाहत होती है जिसके लिए जरूरी होती हैं उचित देखभाल. लेकिन देखा जाता हैं कि इस व्यस्ततम जिंदगी में इतना समय नहीं मिल पाता हैं कि बालों को प्रदूषण से बचाते हुए पोषित किया जा सकें. पोषण की कमी के कारण बालों की चमक कहीं खो जाती हैं और ये बेजान और रूखे नजर आने लगते हैं. ऐसे में कई महिलाएं पार्लर में कई महंगे हेयर ट्रीटमेंट की मदद लेती हैं. लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे प्राकृतिक तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से बालों की समस्याओं को दूर करते हुए सुंदर, मजबूत, सिल्की और चमकदार बनाया जा सकता हैं. तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में

hair shine,beauty tips,natural ways for hair shine,beauty hacks

सिरके का इस्तेमाल

शैम्पू में मौजूद केमिकल बालों की प्राकृतिक नमी छीन लेते है जिससे वे रूखे और बेजान दिखने लगते है। ऐसे में आपको सिरके का इस्तेमाल करना चाहिए। यह बालों की प्राकृतिक नमी बनाए रखता है और उन्हें चमकदार बनाने का काम करता है। इसके लिए आधा कप सिरके को 2 कप पानी में मिला लें। और अपने बालों को इसमें सोक करें। 15 मिनट बाद बालों में शैम्पू कर लें। इससे बालों को चमक मिलेगी साथ-साथ उनका रूखापन भी दूर होगा।

hair shine,beauty tips,natural ways for hair shine,beauty hacks

दही का इस्तेमाल

बालों को मुलायम बनाने के लिए तो दही का इस्तेमाल आप सभी ने किया होगा। लेकिन क्या आप जानती है की इसकी मदद से बालों में चमक भी लाई जा सकती है। इसके लिए साफ़ बालों में दही लगा लें और आधे घंटे तक लगाए रखें। उसके बाद बाल धो लें। महीने में एक बार इस उपाय का इस्तेमाल करें। आपके बाल चमकदार हो जाएँगे।

hair shine,beauty tips,natural ways for hair shine,beauty hacks

अंडे का इस्तेमाल

अंडे में प्रोटीन की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो बालों को पोषण देने के साथ साथ उनकी देखभाल करने में भी मदद करती है जबकि दूध बालों का रूखापन दूर करके उन्हें मुलायम बनाता है। इस उपाय के लिए 2 अंडों को दूध में हलके हाथों से फेंटे और अच्छे से मिला लें। मिलाने के बाद मसाज करते हुए इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प में लगा लें। 5 से 7 मिनट तक रखे और फिर अपने बालों को पानी से धो लें।

hair shine,beauty tips,natural ways for hair shine,beauty hacks

चाय का इस्तेमाल

इस उपाय के लिए सबसे पहले पानी को उबालें और उस उबले हुए पानी में 2 टी-बैग्स डालें और 3-5 मिनट के लिए छोड़ दें। अगर आपके पास टी-बैग्स नहीं है तो आप चाय की पत्ती का भी इस्तेमाल कर सकती है। 5 मिनट बाद चाय पत्ती के पानी को छान लें और उसका इस्तेमाल शैम्पू के बाद बालों में करें। इससे आपके बाल नैचुरली शाइनी बनेंगे और उनमे कालापन भी आएगा।

hair shine,beauty tips,natural ways for hair shine,beauty hacks

बीयर का इस्तेमाल

बालों के लिए बीयर बहुत ही लाभकारी टॉनिक के रूप में कार्य करती है। जी हां, इसमें पाए जाने वाले तत्व और प्रोटीन बालों को रिपेयर करके उन्हें पोषण प्रदान करते है जिससे उनमे चमक आती है और वे मजबूत और मुलायम भी बनते है।

hair shine,beauty tips,natural ways for hair shine,beauty hacks

नींबू का इस्तेमाल

नींबू स्कैल्प के लिए अच्छा होता है क्योंकि यह हेयर क्यूटिकल्स को बंद कर देता है। जिससे बाल स्मूथ हो जाते है और उनमे चमक आती है। इसके लिए 2 चम्मच नींबू को एक लीटर पानी में मिलाकर मिक्स करें। और इसका इस्तेमाल अपने बालों में करें। स्मेल दूर करने के लिए इसमें आप एरोमेटिक जेल आदि भी मिला सकती है। चमक लाने के लिए इसका इस्तेमाल शैम्पू करने के बाद करें। यह बालों में चमक लाने के साथ-साथ डैंड्रफ भी दूर करता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com