सोने से पहले जरूर करें ये काम, लंबे-घने बाल की चाहत होगी पूरी

By: Ankur Thu, 02 Dec 2021 9:45:13

सोने से पहले जरूर करें ये काम, लंबे-घने बाल की चाहत होगी पूरी

लंबे-घने बालों की चाहत सभी की होती हैं जिसे पाने के लिए महिलाएं कई जातां भी करती हैं। कहीं बाहर जाते हैं तो भी बालों को संवारा जाता हैं। लेकिन इनका आकर्षण तभी बढ़ता हैं जब ये प्राकृतिक तरीकों से बढ़े। ऐसे में बालों की सही देखभाल करने की जरूरत होती हैं। खासतौर से रात को सोने से पहले बालों की सार-संभाल करने की जरूरत होती हैं ताकि इन्हें पोषण मिलने का समय मिल सके। आज इस कड़ी में हम आपको सोने से पहले किए जाने वाले काम के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि लंबे-घने बाल की चाहत पूरी हो सके। तो आइये जानते हैं इन काम के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips

सोने से पहले करें कंघी

रात को बालों को सुलझाकर सोने से सुबह कंघी करने में ज्यादा मुश्किलों का सामना करना नहीं पड़ता। बालों के उलझने, टूटने की परेशानी कम होने से आसामी से सुलझ जाते है। साथ ही ऐसा करने से बालों में लगा तेल स्कैल्प से नीचे बालों की ओर भी आएंगा जिससे उनमें नमी बरकरार रहेगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips

गीले बाल

अगर आपको रात को बाल धोकर बिना सुखाए सोने की आदत है तो इसे जल्दी ही बदल लें। गीले बालों के साथ सोने से इसके डैमेज होने का खतरा बढ़ता है। साथ ही रूसी, हेयरफॉल जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए अगर कभी बालों को रात को धोना जरूरी हो तो इन्हें सुखाकर और अच्छे से कंघी कर सोना चाहिए। आप हीट प्रोटेक्शन स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips

हेयर सीरम

अक्सर लड़कियां अपने ड्राई- फ्रिजी बालों को सिल्की-सॉफ्ट और शाइनी करने के लिए हेयर सीरम को लगाती हैं। जिससे बालों को मैनेज करने में ज्यादा मुश्किल नहीं पड़ती। ऐसे में इसे रात को सोने से पहले लगाने से भी फायदा होता है। ऐसा करने से सुबह के समय बालों को सुलझाने में कम समय लगेगा। साथ ही बालों को धोने के बाद इसे जरूर लगाए।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips

मसाज

सोने से पहले बालों की ऑयल से मसाज करना बेस्ट ऑप्शन है। यह स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के साथ रिलैक्स फील करने में मदद करता है। मसाज करने से दिनभर की थकान दूर होकर बालों को पोषण मिलता है। हेयर मजबूत होने के साथ उनमें नई जान जगाने का काम करता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips

चोटी या बन

बालों को खुला रखकर सोने की जगह ढीली सी चोटी या बन बनाकर सोएं। ऐसा करने से पहले बालों पर हेयर सीरम लगाना न भूलें। इससे सुबह के समय बालों को सुलझाने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। बाल टूटेंगे नहीं बल्कि आपको हल्के से कर्ल से नया और यूनिक लुक भी मिलेगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips

सोने से पहले करें हेयर ट्रीटमेंट

बालों में ज्यादा ड्राई, डैमेज की परेशानियों से बचने के लिए रात को सोने से पहले डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट कर सकती हैं। आप विटामिन E कैप्सूल में बादाम या कैस्टर ऑयल को मिक्स कर इसे हल्का सा गर्म कर यूज कर सकती है। इसे रात भर लगाने से पोषण मिलने के साथ बाल घने और मजबूत होंगे।

ये भी पढ़े :

# रूखी स्किन को इन होममेड मॉइश्चराइजर की मदद से बनाए जवां

# मुंबई टेस्ट में अश्विन के निशाने पर ये रिकॉर्ड, साउदी ने वेगनर के लिए कहा, श्रीलंका ने इंडीज पर कसा शिकंजा

# मुंबई टेस्ट : गेंदबाज और रहाणे-साहा को लेकर ऐसा बोले कोहली, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए कही यह बात

# आयुर्वेद के अनुसार खाना खाने के बाद कभी ना करें यह 6 काम, शरीर को पहुंचता हैं नुकसान

# अर्जुन-मलाइका ने ऐसे लगाया ब्रेकअप की खबरों पर विराम, बहन शमिता के बचाव में उतरीं शिल्पा, लिखी पोस्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com