फटी एड़ियों की समस्या होगी छूमंतर, आजमाएं ये आसान नुस्खे

By: Nupur Rawat Sun, 02 May 2021 1:45:37

फटी एड़ियों की समस्या होगी छूमंतर, आजमाएं ये आसान नुस्खे

पैरों पर ही हमारे पूरे दिन के भागमभाग की ज़िम्मेदारी होती है और वो उसे बख़ूबी वहन भी करते हैं, लेकिन इन सबके बीच हम अपने पैरों के ख़ासतौर से निचले हिस्से और एड़ियों की देखभाल में लापरवाही कर जाते हैं। पैरों के ऊपरी भाग को तो मॉइस्चराइज़ करते हैं, लेकिन निचले हिस्से के साथ जल्दबाज़ी करते हैं।

यही अनदेखी डेड सेल्स बिल्डअप, रूखापन और फटी हुई एड़ियों की वजह बनती है, जो काफ़ी दर्दनाक होता है और इनसे निपटना भी मुश्क़िल होता है। हालांकि इन्हें ठीक करना भी ज़रूरी होता है इसलिए हम आपको यहां तीन तरह के घरेलू उपचारों की जानकारी दे रहे हैं। इन्हें एक बार ज़रूर आज़माएं।

चलिए देखते हैं ये उपचार कौन-कौनसे हैं :—

cracked heels,legs,rose,milk,oil,dead cells,home tips cracked heels,beauty news in hindi ,फटी एड़ियां, पैर, गुलाब, दूध, तेल, घरेलू उपाय फटी एड़ियों के उपचार के लिए, हिन्दी में सौंदर्य संबंधी समाचार

1. केला और शहद मॉइस्चराइज़र

शहद हीलिंग गुणों से भरा होने के साथ-साथ एक प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र भी है और केला प्राकृतिक एमोलिएंट (त्वचा को मुलायम बनाने वाले व फटी हुई त्वचा को भरने वाले गुण) गुणों से भरा है।

आपको क्या करना है :


एक बाउल में आधा केला मसलें और उसमें आधा टीस्पून शहद डालें। लिक्विड कंसिस्टेंसी आने तक दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं। इस पेस्ट को अपनी एड़ियों पर लगाएं और धीरे-धीरे मालिश करें। पेस्ट को लगभग 20-25 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। अपने पैरों को हल्के हाथों से सुखाएं और नमी को बनाए रखने के लिए फ़ुट क्रीम लगाएं। इस पेस्ट को सप्ताह में एक बार ज़रूर लगाएं ताकि आपकी एड़ियां पूरी तरह से भर जाएं।


cracked heels,legs,rose,milk,oil,dead cells,home tips cracked heels,beauty news in hindi ,फटी एड़ियां, पैर, गुलाब, दूध, तेल, घरेलू उपाय फटी एड़ियों के उपचार के लिए, हिन्दी में सौंदर्य संबंधी समाचार

2. तीन तेलों को मिलाकर मसाज करें

आपकी एड़ियों को अधिक पोषण देने के लिए इस नुस्ख़े में तीन अलग-अलग तरह के तेलों का इस्तेमाल किया गया है।

आपको क्या करना है :

एक बाउल में एक-एक टीस्पून अरंडी, जैतून और नारियल तेल लें। उन्हें अच्छी तरह से मिलाएं और एड़ियों पर लगाकर मालिश करें। रोज़ाना बेड पर जाने से पहले इन मिश्रित तेलों से एड़ियों की मसाज़ करें और मोज़े पहनकर ही सोएं। यह ओवरनाइट ट्रीटमेंट आस-पास की हार्ड स्किन को नरम करते हुए फटी एड़ियों को भरने का काम करेगा।

cracked heels,legs,rose,milk,oil,dead cells,home tips cracked heels,beauty news in hindi ,फटी एड़ियां, पैर, गुलाब, दूध, तेल, घरेलू उपाय फटी एड़ियों के उपचार के लिए, हिन्दी में सौंदर्य संबंधी समाचार

3. दूध और गुलाब से करें उपचार

यह नुस्ख़ा फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए जादू की तरह काम करता है। दूध हार्ड कैलस (मोटी त्वचा) को सॉफ़्ट करने का काम करता है, जिससे उन्हें स्क्रब करने में आसान होती है। गुलाब का हीलिंग और नरिशिंग गुण एड़ियों में पड़ी दर्दभरी दरारों को ठीक करने में मदद करता है।

आपको क्या करना है :

एक छोटे टब को गर्म पानी से भरें और उसमें आधा कप दूध डालें। कुछ गुलाब की पंखुड़ियां और नीम की पत्तियां भी डाल दें। अगर आपके पास गुलाब की पंखुड़ियां नहीं हैं तो विकल्प के रूप में थोड़ा-सा गुलाब जल भी डाल सकते हैं। टब में दो टीस्पून अपना पसंदीदा कोई भी तेल मिलाएं। आपका पसंदीदा एसेंशियल ऑयल मौजूद हो तो उसकी भी कुछ बूंदें डाल सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से वैकल्पिक है।

इस टब में 20-25 मिनट के लिए अपने पैरों को भिगोएं और प्यूमिक स्टोन की मदद से हार्ड स्किन को धीरे-धीरे साफ़ करें। ज़्यादा जोर से ना रगड़ें और एक बार से अधिक स्क्रब ना करें। इस नुस्ख़े को अपनी एड़ियों की दरारें के भरने तक सप्ताह में एक बार ज़रूर दोहराते रहें। अपनी स्क्रब्ड स्किन की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए हीलिंग और मॉइस्चराइज़िंग फ़ुट क्रीम लगाना बिल्कुल ना भूलें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com