स्किन की अच्छी देखभाल के लिए जरूरी हैं ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सही होना, इन 9 कॉस्मेटिक को रखें फ्रिज में

By: Ankur Mon, 11 Apr 2022 00:07:55

स्किन की अच्छी देखभाल के लिए जरूरी हैं ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सही होना, इन 9 कॉस्मेटिक को रखें फ्रिज में

स्किन की देखभाल के लिए महिलाएं बाजार से कई महंगे और अच्छे ब्यूटी प्रोडक्ट्स लेकर आती हैं ताकि उनके रूप को निखार मिल सके। लेकिन इसके लिए जरूरी हैं कि वे प्रोडक्ट्स खराब ना हो। सर्दियों के मौसम में तो ये प्रोडक्ट्स रूम तापमान पर सुरक्षित रह सकते हैं। लेकिन गर्मी के इस मौसम में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के खराब होने का डर बना रहता हैं जो कि स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसी के साथ ही ऐसे महंगे प्रोडक्ट्स का खराब होना जेब पर बहुत भारी पड़ता हैं। ऐसे में इन्हें फ्रिज में रखने से उनकी शेल्फ़ लाइफ़ बढ़ जाती है। फ्रिज में रखने का एक और फ़ायदा ये भी है कि जब आप इन्हें इस्तेमाल करती हैं आपके चेहरे को ये तुरंत ठंडक का एहसास देते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फ्रिज में ही स्टोर करके रखना चाहिए

beauty products care tips,beauty products,beauty tips,skin care products,beauty tips

आई क्रीम्स

आइ क्रीम और रोल-ऑन क्रीम्स, जिनमें मेटल नोज़ल होता है, आंखों के नीचे की त्वचा को राहत पहुंचाते हुए सूजन को कम करने का काम करती हैं। आंखों से संबंधित इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को फ्रिज में रखने से इनकी क्षमता और प्रभाव में बढ़ोतरी होती है। साथ ही, इनकी ठंडक आपकी आंखों को ताज़गी का प्रभाव भी देती है।

beauty products care tips,beauty products,beauty tips,skin care products,beauty tips

लिपस्टिक
लिपस्टिक को फ्रिज में स्टोर करने से वे लंबे समय तक खराब नहीं होते। अगर लिपस्टिक को रूम टेंप्परेचर में रखा जाए तो ये गर्म वातावरण मे पिघलने लगते हैं और उनकें प्रयोग में आए इंग्रेडिऐंट्स खराब हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें फ्रिज में ही स्टोर करना सेफ होता है। ये डिस्कलर नहीं होते और हमेशा नए जैसा रहते हैं।

beauty products care tips,beauty products,beauty tips,skin care products,beauty tips

नेलपॅालिश

नेलपॅालिश को फ्रिज में रखने से ये चिपचिपी तो रहती है। लेकिन ये फ्रिज से निकालने के कुछ देर बाद अप्लाई करें तो इसका चिपचिपापन दूर हो जाता है। इसीलिए इसे भी फ्रिज में रखना ना भूलें।

beauty products care tips,beauty products,beauty tips,skin care products,beauty tips

सनस्क्रीन लोशन

स्किन को गर्मी में यूवी रेज से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसे ज्यादा समय तक बाहर रखने पर इससे मिलने वाला प्रौटेक्शन लेवल कम होने लगता है, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। इसीलिए इसे भी फ्रिज के अंदर रखना ना भूलें।

beauty products care tips,beauty products,beauty tips,skin care products,beauty tips

टोनर

टोनर को फ्रिज में स्टोर करने के बाद जब आप इसे इस्तेमाल करेंगी तो यह आपकी त्वचा पर जैसे ताज़गी का जादू जगा देगा। फ्रिज में रखा होने के कारण इसमें आया ठंडापन त्वचा के रोमछिद्रों को संकुचित कर देगा, जिससे वे छोटे दिखाई देंगे और इसके बाद जब आप मेकअप प्रोडक्ट्स अप्लाइ करेंगी तो वे चेहरे पर समान रूप से लगेंगे।

beauty products care tips,beauty products,beauty tips,skin care products,beauty tips

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। लेकिन अगर इसे बाहर गर्म तापमान में रखा जाए तो इसका असर कम हो सकता है। इसीलिए एलोवेरा जेल को फ्रिंज में रखना ना भूलें।

beauty products care tips,beauty products,beauty tips,skin care products,beauty tips

शीट मास्क

त्वचा की देखभाल की दुनिया की यह सबसे नवीनतम रेंज है और यह त्वचा के लिए बेहतरीन भी है। अपने चेहरे पर अप्लाइ करने के एक घंटे पहले आप शीट मास्क को फ्रिज में रख दें। इसका ठंडापन आपकी थकी हुई त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा और साथ ही यह आपके चेहरे की सूजन को हटा देगा। यह हंगओवर और डिहाइड्रेटेड त्वचा का एक अच्छा इलाज भी है।

beauty products care tips,beauty products,beauty tips,skin care products,beauty tips

मस्कारा

आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मस्कारा लंबे समय तक नहीं चल सकता क्योंकि गर्म तापमान में रखने पर इसमें बैक्टिरिया पनपने की संभावना होती है, जिसके चलते इसे फ्रिज में रखें या न रखें। लेकिन इसे तीन महीने में बदलना ना भूलें।

beauty products care tips,beauty products,beauty tips,skin care products,beauty tips

परफ्यूम

परफ्यूम का इस्तेमाल गर्मियों में ज्यादा होता है। पसीने को भगाने के लिए ज्यादात्तर लोग परफ्योम का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण कई बार परफ्यूम कपड़ों पर दाग छोड़ देता है। हालांकि इसका कारण ज्यादा तापमान में परफ्यूम को बाहर रखना होता है। लेकिन अगर आप इसे फ्रिज में रखेंगी तो ये ज्यादा लंबे समय तक खुशबूदार और अच्छा रहेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com