आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगा गुलाबजल, जानें किस तरह करें इसका इस्तेमाल

By: Ankur Wed, 05 Jan 2022 12:53:30

आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगा गुलाबजल, जानें किस तरह करें इसका इस्तेमाल

सुंदरता पाने के लिए सबसे प्रभावी होती हैं प्राकृतिक चीजें जो अपने गुणों से आपकी त्वचा और बालों को पोषित करती हैं और उन्हें प्राकृतिक निखार देने का काम करती हैं। ऐसी ही एक प्राकृतिक चीज हैं गुलाबजल जो कि आजकल बाजार में भी आसानी से मिल जाता हैं। इसका इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर कर चहरे को आकर्षण दिला सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह गुलाबजल का इस्तेमाल कर आप अपने चहरे और बालों की समस्याओं का निराकरण कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं गुलाबजल के इन बेहतरीन फायदों के बारे में।

beauty benefits of rose water,rose water for skin,beauty tips,beauty hacks,skin care tips

दाग-धब्बे और ब्लैकहेड्स होते हैं दूर

चेहरे पर दाग धब्बे व् ब्लैकहेड्स होने के कारण चेहरे की सुंदरता कम हो जाती है और आपकी ख़ूबसूरती भी कम हो जाती है। लेकिन गुलाबजल का इस्तेमाल करने से आपकी यह परेशानी भी दूर हो जाती है और चेहरे की ख़ूबसूरती और भी बढ़ जाती है। और इस परेशानी से निजात के लिए आप रोजाना चेहरे गुलाबजल लगाएं और दस से पंद्रह मिनट के लिए इसे चेहरे पर छोड़ दें, उसके बाद साफ पानी से चेहरे को साफ़ कर लें।

beauty benefits of rose water,rose water for skin,beauty tips,beauty hacks,skin care tips

डार्क सर्कल होंगे दूर

नींद पूरी न होने के कारण, चश्मा लगाने के कारण, ज्यादा देर फ़ोन व् लैपटॉप का इस्तेमाल करने के कारण, धूप के कारण यदि आपकी आँखों के नीचे डार्क सर्कल हो गए हैं। तो घबराइए नहीं क्योंकि गुलाबजल का इस्तेमाल करने से आपकी इस परेशानी को दूर करने में मदद मिलती है। इसके लिए आपको रुई की एक पतली सी लेयर बनाकर उसे गुलाबजल में भिगोना है और उसके बाद अपनी आँखों को बंद करके उसके ऊपर उसे रखना है। उसके बाद पंद्रह से बीस मिनट तक आप उसे छोड़ दें ऐसा दो चार दिन लगातार करें आपको फ़र्क़ जरूर दिखाई देगा।

beauty benefits of rose water,rose water for skin,beauty tips,beauty hacks,skin care tips


स्किन रहती है हाइड्रेट

रोजाना रात को सोने से पहले यदि आप रुई की मदद से अपने चेहरे पर रोज वाटर लगाते हैं। और सुबह उठकर चेहरे को धोते हैं तो ऐसा करने से आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है यानि की आपके चेहरे की स्किन की नमी बरकरार रहती है। इसके अलावा यदि आपकी स्किन हमेशा ड्राई रहती है तो आप रोजाना ग्लिसरीन, नींबू और गुलाब जल मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं। उसके बाद इसे दस से पंद्रह मिनट के लिए चेहरे पर छोड़ दें, और उसके बाद चेहरे को धो दें। इससे आपको स्किन के सूखेपन की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी।

beauty benefits of rose water,rose water for skin,beauty tips,beauty hacks,skin care tips

मुहांसों की समस्या होती है दूर

चेहरे पर धूल मिट्टी, प्रदूषण, ऑयल जमने के कारण मुहांसों की समस्या होने लगती है। ऐसे में यदि महिला रोजाना राटा को सोने से पहले रुई की मदद से गुलाबजल लगाकर सोती है। तो ऐसा करने से महिला को मुहांसों की समस्या से बचे रहने में मदद मिलती है।

beauty benefits of rose water,rose water for skin,beauty tips,beauty hacks,skin care tips

झुर्रियां होती है दूर

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर उसके लक्षण भी नज़र आने लगते हैं जैसे की महिला को झुर्रियां होने लगती है। ऐसे में गुलाबजल आपकी बढ़ती उम्र के लक्षणों से आपको बचाने और आपको जवान रखने में मदद करता है। बस इसके लिए आपको रोजाना दिन में दो बार रुई की मदद से गुलाबजल को अपने चेहरे पर लगाना चाहिए।

beauty benefits of rose water,rose water for skin,beauty tips,beauty hacks,skin care tips


सनबर्न से निजात

धूप की तेज किरणों के संपर्क में आने के कारण आपकी त्वचा डल पड़ जाती है। साथ ही स्किन काली भी पड़ने लगती है। ऐसे में यदि आप अपनी त्वचा के लिए गुलाबजल का इस्तेमाल करते हैं। तो आपको धूप के कारण होने वाली परेशानी से निजात पाने में भी मदद मिलती है।

beauty benefits of rose water,rose water for skin,beauty tips,beauty hacks,skin care tips

बालों के लिए है फायदेमंद

यदि आप अपने बालों को मजबूत बनाना चाहते हैं, रूखे सूखे बालों से छुटकारा चाहते हैं तो गुलाबजल का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। क्योंकि गुलाबजल का इस्तेमाल बालों के लिए करने से आपको बालों को खूबसूरत बनाने और बालों से जुडी समस्याओं से निजात पाने में मदद मिलती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com