प्याज के पत्ते बनाएंगे आपके बालों को चमकदार और जड़ों से मजबूत, जानें कैसे

By: Ankur Wed, 02 Mar 2022 9:50:51

प्याज के पत्ते बनाएंगे आपके बालों को चमकदार और जड़ों से मजबूत, जानें कैसे

जब भी कभी बालों के देखभाल की बात की जाती हैं सभी के मन में बाजार में उपलब्ध ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ख्याल आता हैं और सभी इनका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें उपलब्ध केमिकल पदार्थ बालों को फायदा पहुंचाने के साथ ही नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करें तो बेहतर परिणाम मिलते हैं। आप प्याज के पत्तों की मदद ले सकते हैं जो अपने प्राकृतिक गुणों से आपके बालों को पोषित करते हुए इन्हें चमकदार और जड़ों से मजबूत बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह प्याज के पत्ते का इस्तेमाल कर बालों को फायदा पहुंचाया जा सकता हैं।

beauty benefits of onion leaves,beauty tips,beauty hacks


पतले बालों के लिए

अगर आपके बाल बेजान और बहुत पतले हैं तो आपको प्याज के पत्तों को पीस कर और इसे आलू के रस में मिला कर बालों में लगाना चाहिए। ये सिर की त्वचा को पोषण देने और रक्त संचार को बढ़ाने में मदद करता है। यह किसी भी तरह की स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं से निपटने में मदद करता है और आपके बालों को तेजी से घने बनाने में मदद करता है। इसके अलावा यह आपके बालों के रोम को सल्फर देने में भी मदद करता है। सल्फर आपके बालों के रोम के पुनर्जनन के लिए जरूरी है जो कि बालों के पतलेपन और टूटने को कम करने में भी मदद कर सकता है।

beauty benefits of onion leaves,beauty tips,beauty hacks

बालों में खुजली और डैंड्रफ के लिए

प्याज के पत्तों का एक खास गुण ये भी है कि ये बालो में खुजली और डैंड्रफ की समस्या को दूर कर सकता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होता है जो कि बालों में गंदगी के कारण पैदा हुए बैक्टीरिया को कम करता है। इसके अलावा ये फंगल इंफेक्शन को भी कम करने में मददगार है। आपको बस इसके लिए प्याज के पत्तों को उबाल कर इसके पानी से अपने बालों को धोना है। ये बालों में खुजली और डैंड्रफ को कम करने में मदद करेगा।

beauty benefits of onion leaves,beauty tips,beauty hacks

बालों को प्रोटीन पोषण देने के लिए

प्याज के पत्तों को पीस लें और इसमें अंडा और दो बूंद नींबू का रस मिलाएं। अब इसे अपने बालों पर लगाएं। ये आपके बालों में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाएगा और इसे पोषण देना काम करेगा। इससे आपके बाल अंदर से मजबूत होंगे और हेल्दी होंगे। साथ ही आपके बालों में चमक और जान भी नजर आएगी।

beauty benefits of onion leaves,beauty tips,beauty hacks


स्कैल्प को हेल्दी रखने के लिए

स्कैल्प को हेल्दी रखने के लिए आप प्याज के पत्तों का कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। आप पहले तो प्याज के पत्तों को उबाल लें और इसका अर्क निकाल लें। अब इस अर्क से हफ्ते में दो बार अपने बालों की मालिश करें। ये आपके स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाएगा, इसको पोषण देगा और इसे अंदर से हेल्दी बनाने में मदद करेगा।

beauty benefits of onion leaves,beauty tips,beauty hacks

जड़ों से मजबूत बालों के लिए

बालों को जड़ों से मजबूत बनाने के लिए आप प्याज के पत्ते को पीस कर और इसमें एलोवेरा मिला कर इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, प्याज का रस एक एंटीऑक्सीडेंट एंजाइम केटेलज (catalase) के स्तर को बढ़ाकर बालों के विकास में सुधार करने में मदद करता है। यह एंजाइम बालों की ग्रोथ साइकिल को रेगुलेट करता है और हाइड्रोजन पेरोक्साइड के डीकंपोजिशन में मदद करता है।

beauty benefits of onion leaves,beauty tips,beauty hacks

सीरम और हेयर पैक में

बालों के लिए आप प्याज के पत्तों से सीरम और हेयर पैक भी बना सकते हैं। साथ ही लंबे समय तक के लिए इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो प्याज के पत्तों का अर्क बना कर और इसे नारियल तेल में मिला कर रख लें। आप चाहें तो इसमें ऑलिव ऑयल भी मनिला कर रख सकते हैं। फिर जैसे आप अपने बालों की रेगुलर चंपी करते हैं, वैसे ही आप इस तेल से अपने बालों की चंपी कर सकते हैं। ये आपके बालों को अंदर से स्वस्थ, बाहर से घने व मजबूत और शाइनी रखने में मदद करेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com