चमकदार बाल की चाहत को पूरा करेगी ये 10 सामग्रियां, जानें कैसे करें इनका इस्तेमाल

By: Ankur Sun, 06 Mar 2022 9:07:15

चमकदार बाल की चाहत को पूरा करेगी ये 10 सामग्रियां, जानें कैसे करें इनका इस्तेमाल

वर्तमान समय के बढ़ते प्रदूषण और तनाव की वजह से जिस तरह सेहत को नुकसान हो रहा हैं उसी तरह यह बालों के लिए भी घातक साबित हो रहा हैं। जी हां, देखा जाता हैं कि आज के समय में महिलाएं अपने बालों से जुड़ी कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं, खासतौर से इनके झड़ने और रूखे-बेजान होने की। ऐसे में जरूरी हैं कि बालों का सही ख्याल रखा जाए ताकि इन्हें सही पोषण मिल सके। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी सामग्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके मजबूत और चमकदार बालों की चाहत को पूरा करने में मदद करेगी। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...


natural ingredients to get shiny hair,beuaty tips,beuaty hacks

दूध

दूध से बेजान बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है और वो चमकदार लगने लगते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक कप दूध लेकर उसे बालों में लगाएं। लगाने के बाद हल्के हाथों से एक से दो मिनट तक बालों की जड़ों पर मसाज करें। फिर दूध लगे बालों को एक घंटे तक यूं ही रहने दें। बाद में बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।

natural ingredients to get shiny hair,beuaty tips,beuaty hacks

भृंगराज

भृंगराज तेल में मौजूद पोषक तत्व बालों के रोम को मजबूत करते हैं और गंजेपन को रोकते हैं। नियमित रूप से इसकी मसाज करने से रक्त संचार बेहतर होता है। ये बालों को झड़ने से रोकता है। भृंगराज तनाव को कम करने और आपके दिमाग को आराम देने में भी मदद करता है। ये बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकता है।

natural ingredients to get shiny hair,beuaty tips,beuaty hacks

नींबू का जूस

नींबू में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व मौजूद होते हैं। साथ ही यह कोलेजन को बढ़ाता है जिससे बालों में चमक आती है और वो मजबूत बनते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच नींबू को दो कप पानी में मिला लें। इस मिश्रण को आप चाहें तो बालों में ऐसे भी लगा सकते हैं या शैम्पू करने के बाद इससे बालों को धोने से बाल चमक उठेंगे।

natural ingredients to get shiny hair,beuaty tips,beuaty hacks

प्याज

प्याज के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण बालों को बढ़ाने में मदद करते हैं। प्याज बालों के रोम को पोषण देता है। ये बालों को मॉइस्चराइज करता है। ये बालों को सफेद होने से रोकता है। बालों संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्याज का रस निकालकर बालों पर अप्लाई किया जा सकता हैं और कुछ देर रखने के बाद बाल धो लें।

natural ingredients to get shiny hair,beuaty tips,beuaty hacks


अंडा

बालों में चमक लाने का यह सबसे आसान और जल्दी असर दिखाने वाला तरीका है। आप हफ्ते में दो बार बालों में अंडा लगाएं। इससे बालों को पर्याप्त प्रोटीन मिलता है। अंडे के लगातार इस्तेमाल से आपके बाल स्वस्थ होते हैं। साथ ही इसमें पाए जाने वाले तत्वों से बालों की चमक बहुत जल्द लौट आती है।

natural ingredients to get shiny hair,beuaty tips,beuaty hacks

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। ये खुजली, सूजन और खराश को कम करने में मदद करता है। टी ट्री ऑयल सीबम के स्तर को कंट्रोल करके स्कैल्प पर मौजूद तैलीयपन को कम करने में मदद करता है। इस तेल की मसाज बालों को अंदरूनी पोषण प्रदान करेगी।

natural ingredients to get shiny hair,beuaty tips,beuaty hacks

हिना

हिना केवल हमारे बालों में डाई का काम नहीं करती बल्कि इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण भी होते हैं जो हमारे सिर की त्वचा को स्वस्थ बनाए रखते हैं। इसके लिए 4 से 5 चम्मच हिना पाउडर लें। उसमें पानी मिलाकर उसका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस मिश्रण को बालों में हल्के हाथों से लगाएं। बालों में लगा हिना पेस्ट जब अच्छी तरह सूख जाए तो बालों को साफ पानी से धोकर तेल लगा लें।

natural ingredients to get shiny hair,beuaty tips,beuaty hacks

एलोवेरा

एलोवेरा में फैटी एसिड होता है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये स्कैल्प की सूजन पैदा करने वाले डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते हैं। इसमें विटामिन ए, सी और ई होता है। ये बालों को बढ़ाने और इन्हें चमकदार बनाने में मदद करता है। इसमें विटामिन बी12 और फोलिक एसिड भी होता है। ये बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है। इसके जेल का इस्तेमाल बालों में किया जा सकता हैं या इसे नारियल तेल के साथ भी लगा सकते हैं।

natural ingredients to get shiny hair,beuaty tips,beuaty hacks


चायपत्ती

चायपत्ती बालों के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। इससे बाल प्राकृतिक रूप से चमकीले और काले हो जाते हैं। इसके लिए आप दो कप पानी को उबालें, फिर उबले हुए पानी में दो टी – बैग्स डालें। 4 – 5 मिनट के लिए टी – बैग्स को पानी में छोड़ दें। फिर उसे निकालकर चायपत्ती के पानी से बालों को धो लें। ध्यान रहे कि इस मिश्रण से बालों को धोने से पहले बालों में शैम्पू अवश्य कर लें।

natural ingredients to get shiny hair,beuaty tips,beuaty hacks

आर्गन ऑयल

आर्गन ऑयल में फैटी एसिड और विटामिन ई होता है। ये आपके स्कैल्प और बालों के लिए फायदेमंद होता है। आर्गन ऑयल स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है। ये बालों को मुलायम बनाता है। ये बालों को फ्रिज होने से रोकता है और इन्हें चमकदार बनाता है। आर्गन ऑयल में एंटीफंगल गुण भी होते हैं। ये डैंड्रफ के इलाज में मदद कर सकते हैं। बालों को धूप से बचाने के लिए आर्गन ऑयल बहुत फायदेमंद है। ये विटामिन ई से भरपूर होता है। ये बालों को झड़ने से रोकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com