दोस्त को गिफ्ट देने की चाह ना पड़ जाए भारी, रिश्ते में दरार डाल सकते हैं ये तोहफे

By: Ankur Mundra Wed, 24 Nov 2021 08:34:54

दोस्त को गिफ्ट देने की चाह ना पड़ जाए भारी, रिश्ते में दरार डाल सकते हैं ये तोहफे

दुनिया के सभी रिश्तों में दोस्ती का रिश्ता सबसे अनूठा होता हैं जिसे इंसान खुद बनाता हैं। एक सच्चे दोस्त के लिए इंसान कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता हैं। अपनी दोस्ती को मजबूत बनाने और एक-दूसरे के प्रति भाव व्यक्त करने के लिए तोहफे देना पसंद करते हैं। लेकिन गिफ्ट देने की चाह तब भारी पड़ जाती हैं जब यह वास्तु संगत ना हो। जी हां, ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें तोहफे में देने से रिश्ते में दरार पड़ने की संभावना होती हैं। तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में जो कभी भी अपने दोस्त को नहीं देने चाहिए।

आर्टिफिशयल फूल


आमतौर पर लोग घरों को आर्टिउफिशयल फूलों से सजाते हैं। मगर इसे दोस्तों को गिफ्ट करने से बचना चाहिए। ज्योतिषशास्त्र अनुसार, ये आपकी नकली फीलिंग्स को दर्शाते हैं। इसकी जगह पर आप दोस्त को असली व खुशबूदार फूल दें।

astrology tips,astrology tips in hindi,gift to friend

क्रॉकरी व किचन की चीजें

वैसे तो लोग वहीं चीजें गिफ्ट करना पसंद करते हैं जो सामने वाले के काम आए। ऐसे में लोग गिफ्ट के लिए खासतौर पर क्रॉकरी व किचन की अन्य चीजें चुनते हैं। मगर क्रॉकरी के साथ आने वाले छुरी-कांटे का सेट आपके रिश्ते में दरार लाने का काम कर सकता है। इसलिए गिफ्ट में इसे देने की गलती ना करें।

वॉलेट या कैश रखने वाला बैग


दोस्तों को वॉलेट या कैश रखने वाला बैग गिफ्ट देने से भी बचना चाहिए। वास्तु अनुसार, इसका मतलब है कि आप अपना धन दूसरों के हाथ सौंप रहे हैं।

वॉटर शो पीस


कई लोग वॉटर शो पीस गिफ्ट में देना पसंद करते हैं। मगर वास्तु अनुसार, इसे घर में रखने से पहले कुछ नियम अपनाने की जरूरत होती है। इसे गलत दिशा में रखने से नुकसान झेलना पड़ सकता है। ऐसे में आपकी दोस्ती में खटास पैदा हो सकती है।

रुमाल का सेट


दोस्तों को कभी भी रुमाल या इसका सेट भी गिफ्ट नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि इसे गिफ्ट करने से दोस्तों में दरार आ सकती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,gift to friend

अचार

लोग एक-दूसरे को खाने-पीने की चीजें भी गिफ्ट करते हैं। मगर कभी भी अचार तोहफे में देने से बचना चाहिए। इससे आपकी दोस्ती में दरार आ सकती है।

जूते यानि शूज


वैसे तो कोई दोस्तों को जूते गिफ्ट नहीं करता है। मगर आप ये गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो इस आइडिया को ड्राप कर दें। कहा जाता है कि इसे गिफ्ट करने से दोस्ती दुश्मनी में बदल सकती है।

परफ्यूम


ज्यादातर लोग गिफ्ट में परफ्यूम देते हैं। मगर वास्तु अनुसार, किसी को परफ्यूम गिफ्ट करना अशुभ माना जाता है। इससे रिश्ते में तनाव और गलतफहमी आ सकती है।

घड़ी


वास्तु अनुसार, दोस्तों को घड़ी गिफ्ट करने से भी बचना चाहिए। इससे दोस्ती टूटने का खतरा रहता है।

ये भी पढ़े :

# शुभ-अशुभ के संकेत देती है घर में लगी तुलसी, इसके पानी से जुड़े उपाय कर दूर करें घर की परेशानियां

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com