Diwali 2021 : इन 5 उपायों से चमकाए अपनी किस्मत, आएंगे अच्छे दिन
By: Ankur Mundra Mon, 01 Nov 2021 08:49:23
दिवाली का त्यौहार लक्ष्मी जी के आगमन के लिए मनाया जाता हैं। इसमें लक्ष्मी जी की पूजा की जाती हैं ताकि उनका घर में वास रहें और घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहें। सभी चाहते हैं कि मां के आशीर्वाद से बिगड़ी किस्मत संवर जाए और अच्छे दिन आए। ऐसे में आज हम आपको दिवाली के दिन किए जाने वाले कुछ आसान और कारगर उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने का काम करेंगे और जीवन की आर्थिक परेशानियों का निवारण करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
- बनते-बनते कार्य बिगड़ जाते हों तो बेहतर होगा कि इस टोटके को आजमाकर देखें। मान्यताओं के अनुसार दिवाली की पूजा हमेशा उत्तर दिशा या फिर उत्तर-पूर्व दिशा में ही करें। साथ ही पूजन करते समय लाल या पीले रंग के ही वस्त्र धारण करें। मान्यता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और बिगड़ते कार्य बनने लगते हैं।
- घर-परिवार के रिश्तों में कलह या फिर दूरियां हों तो दिवाली के दिन मिट्टी से बने दियों में ही दीप जलाएं। लेकिन ध्यान रखें कि दियों की संख्या 11, 21 और 31 ही होनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें घी और लाल रंग की बाती का ही प्रयोग किया जाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर-परिवार में व्याप्त कलह और दूरियां धीरे-धीरे अपने आप ही समाप्त होने लगती हैं।
- दिवाली के दिन नई झाड़ू जरूर खरीदें और इससे पूरे घर की साफ-सफाई कर दें। इसके बाद जब झाड़ू का काम खत्म हो जाए तो उसे ऐसी जगह रखें जहां किसी की नजर उसपर न पड़े। मान्यता है कि जब भी झाड़ू का काम न हो तो उसे छिपाकर ही रखना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा से घर में सुख-शांति आती है।
- धन प्राप्ति की कामना पूर्ति के लिए दिवाली के दिन घर के ईशान कोण में चांदी, तांबा या स्टील के बर्तन में पानी भरकर रखें। साथ ही तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा में रखें। ध्यान रखें कि तिजारी में रखे गहनों और रुपयों को पीले या लाल वस्त्र में लपेटकर ही रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन लाभ होता है। साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में व्याप्त धन संबंधी दिक्कतें भी खत्म होने लगती हैं।
- दिवाली अमावस्या के दिन पड़ती है। इसलिए इस दिन पीपल के पेड़ में जल जरूर अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में व्याप्त शनि और कालसर्प दोष खत्म हो जाता है। इसके अलावा देर रात पीपल पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाएं। ध्यान रखें, दीपक रखने के बाद चुपचाप अपने घर लौट आएं, पलटकर न हरगिज न देखें।
ये भी पढ़े :
# Dhanteras 2021 : राशिनुसार जानें क्या खरीदना आपके लिए रहेगा शुभ, बरसेगी कुबेर और लक्ष्मी की कृपा