हॉस्पिटल जहा होता है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स का इलाज, लगी रहती है लम्बी लाइन

By: Ankur Mundra Thu, 07 June 2018 1:09:59

हॉस्पिटल जहा होता है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स का इलाज, लगी रहती है लम्बी लाइन

वर्तमान समय में रिश्तों पर विश्वास करना मुश्किल हो गया है क्योंकि आजकल पति और पत्नी के बीच वो वाली कहानियाँ हमें बहुत सुनाई देने लगी हैं। आजकल लोग प्यार और रिश्तों की मर्यादा को खोने लगे हैं। और पति-पत्नी के बीच किसी तीसरे को आने देते है जिसके कारण रिश्तों में दरार आने लग जाती हैं। लेकिन जरा सोचिये कोई पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में आने वाले को उनसे दूर कर दे तो कैसा रहे। आजकल चीन में एक ऐसा व्यवसाय फल-फूल रहा है जहां प्यार में धोखा खाए पति-पत्नियों को उनके प्रेमी या प्रेमिका से अलग करने का काम किया जाता है।

यहां पर इसे लवर फेडिंग यानि कि लवर को दूर भगाना कहा जाता है। यहां पर लोग अपने जीवन साथी की जिंदगी से किसी दूसरे शख्स को निकाल फेंकने के लिए हज़ारो डॉलर खर्च करने के लिए भी तैयार हैं। इस लव अस्पताल की सह संस्थापक मिंग ली महिलाओं को सलाह देती हैं कि उन्हें अपने पति का ध्यान कैसे अपने ऊपर ही बनाए रखना है। अब तक उनके पास दस लाख से अधिक लोग मदद मांगने के लिए आ चुके हैं।

लव अस्पताल की सह-संस्थापक मिंग ली मदद मांगने वाली महिलाओं को सफल शादी के राज और अपने पति का ध्यान नहीं भटकने देने के लिए क्या करना चाहिए इस बारे में सलाह देती हैं। मिंग ली और शू जिन मिलकर पुरुषों और महिलाओं के बेहतर वैवाहिक जीवन के लिए सभी संभावनाओं के बारे में बताते हैं कि उनके पास सीक्रेट हथियार हैं।

साथी के प्रेमी को भी किसी और के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के लिए राजी किया जाए। पति के बॉस को राज़ी करना कि वो किसी और शहर में उनका ट्रांस्फर कर दे। अपने माता-पिता या दोस्तों को शामिल कर स्थिति को संभाला जा सके। अपने पति की किसी बीमारी या उनके चरित्र के बारे में कुछ गलत बातें बताकर उनकी प्रेमिका के दिल में नफरत पैदा की जाए।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com