बाजार में आया है चमत्कारी पेन, दिलाएगा आपको सभी परीक्षाओं में सफलता
By: Ankur Mundra Mon, 08 Oct 2018 1:23:44
हर विद्यार्थी के जीवन में यह चिंता बनी रहती हैं कि परीक्षा में वह अच्छे नंबरों से पास हो पाएगा या नहीं। वहीँ दूसरी ओर कई विद्यार्थी तो ऐसे होते हैं जिन्हें पास होने में भी बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैं और वे सोचते रहते है कि उनके हाथ कोई जादू की छड़ी लग जाए, जो उन्हें इस मुसीबत से निकाल सकें। अब जादू की छड़ी तो नहीं, लेकिन हाँ, एक चमत्कारी पेन आपी जरूर मदद क्र सकता हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।
गुजरात के पंचमहल जिले में एक मंदिर में दावा किया जा रहा है। यहाँ एक विज्ञापन दिया जा रहा है, जिसमे एक चमत्कारी पेन के बारे में बताया जा रहा है। यह चमत्कारी पेन इस्तेमाल करने से परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी।
गुजराती भाषा में छपे इस विज्ञापन में हनुमान सेवक जिसे दुष्यंत बापुजी लिखा है, वह दावा कर रहा है कि हनुमान सरस्वती यज्ञ के बाद इस पेन में चमत्कारी क्षमता आ गई है।
इस पेन की कीमत 1900 रुपए बताई गई है किन्तु विज्ञापन में बताया गया है कि यदि छात्र परीक्षा में फेल हो गए तो पूरे पैसे वापस मिलेंगे।
ग्राहक छात्रों को कुछ जानकारियां देनी होती है जिसमें उनका मोबाइल नंबर, परीक्षा की रसीद, हॉल टिकट की एक फोटोकॉपी और स्कूल या कॉलेज की आईडी शामिल है।