माँ ने अपने बच्चे को गोरा करने के लिए आजमाया खूंखार तरीका, जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी
By: Ankur Mundra Wed, 20 Feb 2019 3:37:25
हर माँ की चाहत होती है कि उसका बच्चा सुन्दर दिखे और उसका रंग गोरा हो। इसके लिए महिलाएँ कई तरीके आजमाती है और बच्चों को सुन्दर बनाने के प्रयास करती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने बच्चे को गोरा करने के लिए ऐसा तरीका आजमाया जिसे जानकर आपका दिल दहल जाएगा और आप सिहर उठेंगे। तो आइये जानते है इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
माँ ने अपने बच्चे को गोरा करने के लिए पत्थर से इतना रगड़ा कि बच्चे के पूरे शरीर पर घाव हो गए। इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस और चाइल्ड लाइन को किसी ने फोन कर महिला की इस करतूत की जानकारी दी। खबर के अनुसार यह महिला एक सरकारी स्कूल में टीचर है। उन्होंने इस बच्चे को उत्तराखंड स्थित मातृछाया से गोद लिया था।
जिसने इस महिला की शिकायत की उसने बताया कि आरोपी माँ बच्चे को गोद लेकर भोपाल लाई थी। उसे शुरुआत से ही बच्चे के काले रंग से दिक्कत थी। इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस और चाइल्ड लाइन को किसी ने फोन कर महिला की इस करतूत की जानकारी दी। आरोपी माँ एक सरकारी स्कूल में टीचर है।
उन्होंने इस बच्चे को उत्तराखंड स्थित मातृछाया से करीब डेढ़ साल पहले गोद लिया था। चाइल्ड लाइन ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया है ताकि उसके घाव का इलाज हो सके। दरसल महिला ने बच्चे को गोरा करने के लिए कई प्रकार की कोशिश की लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली।