महाराष्‍ट्र: होटल के बेसमेंट में घूमते और सीढ़ि‍यां चढ़ते दिखा चीता, CCTV में हुआ कैद

By: Priyanka Maheshwari Wed, 20 Feb 2019 1:39:08

महाराष्‍ट्र: होटल के बेसमेंट में घूमते और सीढ़ि‍यां चढ़ते दिखा चीता, CCTV में हुआ कैद

पिछले कुछ महीनों में हमारे सामने कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें वन्‍यजीव रिहायशी इलाकों में दाखिल हो हुए और लोगों को अपने हमलों से नुकसान पहुंचाया। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, यह मामला महाराष्‍ट्र के ठाणे में एक होटल का है जहां चीता एक होटल के बेसमेंट में देखा गया। होटल के बेसमेंट में घूमते और सीढ़ि‍यां चढ़ते चीता की यह तस्‍वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह सुबह 5:30 बजे की घटना बताई जा रही है, जिसकी जानकारी मिलने पर वन्‍यजीवकर्मी और पुलिस बल मौके पर उसे पकड़ने पहुंचा।

वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी प्रदीप गिरिधर ने बताया कि चीता होटल सत्‍कार रेज‍िडेंसी के बेसमेंट में देखा गया। उसे पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं। उन्‍होंने बताया कि वन्‍यजीव कर्मी भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जाता है कि चीता बेसमेंट में फंस गया है और उसका ध्‍यान खींचने के लिए वन्यजीव कर्मियों ने पटाखे भी जलाए। चीता के होटल परिसर में दाखिल हो जाने की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्‍या में लोग में वहां जमा हो गए।

बता दे, जनवरी के आखिर में नासिक में भी एक चीता रिहायशी इलाके में घुस आया था, जिसने तीन लोगों को घायल कर दिया था। उसे कई घंटों की मशक्‍कत के बाद पकड़ा जा सका था। इससे पहले पुणे में भी एक आवासीय इलाके में बाघ देखा गया था।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com