इस गाँव में हर घर में है एक विधवा, कारण हैरान कर देने वाला
By: Ankur Mon, 29 Oct 2018 11:25:27
आज हमारे देश में ऐसी कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसकी मदद से बेटी पैदा करने का प्रोत्साहन मिले और लिंगानुपात की समस्या से छुटकारा मिल सकें। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गाँव के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ पुरुष कम और महिलाएं ज्यादा हैं। हैरानी की बात तो यह है कि उनमें से ज्यादातर महिलाऐं विधवा हैं। अब क्या है इसके पीछे की कहानी आइये जानते है इसके बारे में।
इस गांव में शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां पर विधवा न हो। खबर जितनी हैरान करने वाली उससे कहीं ज्यादा हैरान करने वाले कारण हैं। यह गांव उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्थित रजवारा है। यहां के हर घर में रात के अंधेरे में कच्ची शराब की भट्ठियां धधकती हैं। यहां के युवा, बुजुर्ग और बच्चे भी नशे के आदी हो चुके हैं।
इस वजह से यहां के पुरूषों की औसत आयु 20 से 40 वर्ष ही रह गई है। अब इस गांव में कोई भी अपनी लड़की की शादी नहीं करना चाहता है। क्योंकि उसकी बेटी जल्द ही विधवा हो जाएगी। गांव के लोगों की दिन की शुरूआत शराब से ही होती है, जिससे गांव का माहौल खराब हो गया है।