इस जगह चाय-कॉफी के साथ मिलता है फ्री सेक्स

By: Kratika Tue, 10 Apr 2018 4:58:26

इस जगह चाय-कॉफी के साथ मिलता है फ्री सेक्स

आपने आज के समय में सामानों को बेचने से जुड़े ऐसे कई ऑफर देखें होंगे जो अविश्वसनीय लगते हैं। कॉम्पिटिशन की बात है जिस कारण से आज हमें नए-नए ऑफर देखने को मिलते हैं। लेकिन अगर आपको एक ऐसा ऑफर दिया जाये जहां आपको चाय-कॉफी के साथ सेक्स फ्री मिले। सुनने में जरूर बेतुकी बात लगे लेकिन है तो कुछ ऐसा ही। हम बात कर रहे हैं स्विज़रलेंड की जहां पर कुछ ऐसे ही ऑफर दिए जा रहे हैं। तो आइये इसके बारे में ओर जानकारी बताते हैं आपको।

स्विज़रलेंड के जेनेवा में ‘Fellatio Café में लोगों को Oral Sex ऑफर दिया जाने वाला है यह सुनने में तो बहुत अजीब हैं लेकिन सच है। Geneva में प्रोस्टीट्यूशन लीगल है इस वजह से यहां पर लोग हर चीज़ में, सभी व्यापार में सेक्स को जोड़ देते है जिससे की उन्हें लाभ मिले।

fellatio cafe,geneva,switzerland,wired stories,weird place ,फ्री सेक्स,अजब गजब खबरें

यहां पर अब हर काम में सेक्स को जोड़कर लाभ उठाया जाता है। कुछ समय पहले से ही ऐसी खबरें आ रही हैं कि ‘Fellatio Café में ग्राहकों को चाय और कॉफी आर्डर करने पर Oral Sex का ऑफर मिलेगा। इस दौरान उन्हें एक आईपैड दिया जाएगा जिसमे वह अपने मन मुताबिक़ सेक्स वर्कर चुन सकते हैं जिसके साथ उन्हें ओरल सेक्स करना हो।

जो भी सेक्स वर्कर को ग्राहक के लिए बुलाया जाएगा वो ग्राहक के साथ 10 मिनट के लिए Oral Sex करेगी। यह वाकई में बहुत ही अजीब हैं लेकिन ऐसा होने की संभावना हैं। जो भी ग्राहक यह आर्डर करते हैं उन्हें कॉफी और Oral Sex का कॉम्बो लेना होगा और इसके लिए उन्हें £40 यानी करीब 3800 रुपये देने पड़ेंगे।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com