प्लेन में खाने के लिए मिला सेब बैग में रखा, सिक्योरिटी चेक के दौरान लगा 33 हजार रुपये का जुर्माना
By: Priyanka Maheshwari Tue, 24 Apr 2018 5:16:04
वॉशिंगटन। अगर आप भी फ्लाइट में मिला खाना आगे खाने को सोचकर अपने बैग में रख लेते हैं, तो ये आदत आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है। हाल ही में ऐसा करने पर एक महिला पर 500 डॉलर यानि पूरे 33,147 रुपये का जुर्माना लगा है। क्रिस्टल टेडलॉक ने पेरिस से अमेरिका लौटते हुए एक सेब को अपने बैग में रख लिया था, सिक्योरिटी चेक के दौरान जब ये सेब उनके बैग से निकला तो उनपर ये जुर्माना लगा दिया गया।
अमेरिका में एक महिला पर अजीबोगरीब कारण के लिए जुर्माना लगाया गया है। पेरिस से अमेरिका लौट रहीं क्रिस्टल टैडलॉक पर सेब न खाने के लिए 33,147 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। क्रिस्टल को डेल्टा एयरलाइंस में खाने के लिए सेब दिया गया था जिसे उन्होंने आगे कि डेनवर की फ्लाइट के लिए बचा लिया, लेकिन मिनीपोलिस में पहली फ्लाइट जब लैंड की गई तो अमेरिकी बॉर्डर एजेंट्स चेकिंग करने लग गए। चेकिंग के दौरान क्रिस्टल के बैग से ये सेब निकला। सेब डेल्टा एयरलाइंस के बैग में रखा हुआ था। क्रिस्टल ने बॉर्डर एजेंट्स को बताया कि उन्हें ये सेब हाल ही में एयरलाइन से मिला है। उन्होंने पूछा भी कि वो इसे खा सकती हैं या फेंक दें। एजेंट ने जवाब तो नहीं दिया लेकिन उनपर 33,147 रुपये का जुर्माना जरूर लगा दिया। यूएस कस्टम एंड बॉर्डर पैट्रोल ने मामले पर बयान देने से मना कर दिया है लेकिन इतना कहा कि सभी कृषि उत्पाद की घोषणा होनी चाहिए। वहीं डेल्टा एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा है कि सभी यात्रियों को यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन प्रोटोकॉल को फॉलो करना चाहिए। क्रिस्टल इस मामले को कोर्ट में ले जाने पर विचार कर रही हैं।