
कोरोना महामारी का प्रकोप जारी हैं और हर दिन कई हजार लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। सभी को कोरोना की वैक्सीन का इंतजार हैं कि इससे इस महामारी को दूर कर लिया जाएगा। लेकिन एक बार फिर डब्ल्यूएचओ ने वैक्सीन को लेकर चेताया हैं कि टीका कोई जादुई गोली नहीं हैं जिससे महामारी का अंत हो जाएगा बल्कि इस महामारी का प्रकोप लंबे समय तक बना रहेगा। विश्व में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 7.54 करोड़ के पार हो चुकी है जबकि मरने वालों की संख्या 16.71 लाख से ज्यादा है।
डब्लूएचओ के पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक कसेई ताकेशी ने कहा कि यह टीका कोई चांदी की गोली नहीं हैं जो निकट भविष्य में महामारी को खत्म कर दे। सुरक्षित और प्रभावी टीकों का विकास एक बात है। लेकिन इनका पर्याप्त मात्रा में उत्पादन और हर किसी तक पहुंच जरूरी है। यह प्रक्रिया क्षेत्र के कुछ हिस्सों में शुरू हो रही है, लेकिन समान वितरण में समय लगेगा।
कसेई ने कहा कि उच्च जोखिम वाले लोगों को छोड़ दिया जाए तो आम नागरिकों को कोरोना वायरस की वैक्सीन मिलने में 12 से 24 महीनों की समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि युवा समूह की कोरोना को नियंत्रित करने वाले उपायों को नहीं अपना रहे हैं।














