WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करें नहीं तो डिलीट करना होगा अकाउंट

By: Pinki Wed, 06 Jan 2021 10:25:14

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करें नहीं तो डिलीट करना होगा अकाउंट

फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। इस साल WhatsApp ने अपनी टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है और इसका नोटिफिकेशन भारत में मंगलवार शाम से धीरे-धीरे यूजर्स को दिया जा रहा है। वॉट्सऐप ने यूजर्स को नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के लिए 8 फरवरी 2021 तक का समय दिया है। तब तक पॉलिसी को यूजर्स को एक्सेप्ट करना होगा वरना अकाउंट डिलीट करना होगा।

WhatsApp यूजर्स को ऐप की नई टर्म और प्राइवेसी पॉलिसी को जल्द ही एक्सेप्ट करना होगा। माना जा रहा है कि अगर आप इस प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करेगें तो आप WhatsApp का यूज नहीं कर पाएंगे। WhatsApp में यूजर्स के पास अभी Not Now का ऑप्शन है। मतलब अगर यूजर्स चाहें तो इसे एक्सेप्ट न करें। एक्सेप्ट न करने पर ऐप चलता रहेगा। इसके अलावा नई पॉलिसी के तहत में फेसबुक और इंस्टाग्राम का इंटीग्रेशन होगा। हालांकि WhatsApp का डेटा पहले भी फेसबुक के साथ साझा हो रहा था, लेकिन अब फेसबुक के साथ WhatsApp और Instagram का इंटीग्रेशन पहले से ज्यादा होगा।

WABetaInfo की मानें तो WhatsApp 8 फरवरी 2021 को अपनी टर्म्स ऑफ सर्विस को अपडेट करने जा रहा है। अगर WhatsApp यूजर्स इससे एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो वे WhatsApp इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

पॉलिसी में ये है अहम

WhatsApp की नई पॉलिसी में यूजर्स को जो लाइसेंस दिए जा रहे हैं उसमें कहा गया है कि हमारी सेवाओं को संचालित करने के लिए आप WhatsApp को, जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, भेजते हैं या फिर प्राप्त करते हैं, उनको यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले के लिए दुनियाभर में, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री, सब्लिसेंसेबल और ट्रांसफरेबल लाइसेंस दिया जाता है। साथ ही इसमें ये भी लिखा है कि इस लाइसेंस में आपके द्वारा दिए गए अधिकार हमारी सेवाओं के संचालन और उपलब्ध कराने के सीमित उद्देश्य के लिए हैं।

ये भी पढ़े :

# रेलवे आज से शुरू करेगा इन सभी ट्रेनों का संचालन, चेक करें लिस्ट

# 29 दिन बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 25 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा

# भारत के 6 राज्यों में फैला बर्ड फ्लू का प्रकोप, केरल में मारे जाएंगे 30 हजार पक्षी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com