नागरिकता कानून : मऊ में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद धारा 144 लागू, CM योगी ने DM-SP को लगाई फटकार

By: Pinki Tue, 17 Dec 2019 08:33:52

नागरिकता कानून : मऊ में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद धारा 144 लागू, CM योगी ने DM-SP  को लगाई फटकार

नागरिकता संसोधन कानून/सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश के मऊ जिले (Mau) में हिंसक प्रदर्शन हुए। मऊ में हजारों प्रदर्शनकारियों ने जहां सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं शाम को भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने यहां एक दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। हालांकि पुलिस ने हालात पर काबू कर लिया। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई।

उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हिंसा की खबर मिलने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के डीएम और एसपी से बातचीत की और उन्हें जमकर फटकार लगाई। वहीं सहारनपुर और वाराणसी के डीएम को भी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि प्रशासन, कानून तोड़ने वाले के साथ सख्ती से पेश आये। सीएम ने कहा कि किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं है।

आदित्यनाथ ने नाराजगी जताते हुए यह भी कह दिया कि जिनसे भी जिला नहीं संभाला जा रहा वो छोड़ दें वरना बाद में कार्रवाई की जायेगी। अधिकारियों को फटकारते हुए सीएम ने कहा कि या तो वो कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें नहीं तो खुद कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सीएम ने सोमवार को आधा दर्जन जिलों के कप्तानों और जिलाधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com