MPPSC : राज्य वन सेवा (मेन्स) परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, ये है लास्ट डेट

By: Rajesh Mathur Fri, 26 Apr 2024 5:24:09

MPPSC : राज्य वन सेवा (मेन्स) परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, ये है लास्ट डेट

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य वन सेवा (मेन्स) 2023 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया गुरुवार (25 अप्रैल) से शुरू कर दी है। जो भी उम्मीदवार MPPSC SFS परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए और योग्य घोषित हुए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि MPPSC SFS मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 14 मई तक है। योग्य उम्मीदवार समय से अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें।


इस दिन होगी परीक्षा



MPPSC SFS मुख्य परीक्षा 30 जून को दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 23 जून को जारी किए जाएंगे।


ये है आवेदन शुल्क


MPPSC SFS मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 800 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटmppsc.mp.gov.inपर जाएं।
- मुखपृष्ठ पर 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें।
- एसएफएस मेन्स 2023 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।

ये भी पढ़े :

# बनाना पैन केक से हर हाल में खुश हो जाएगा बच्चा, सेहत के लिहाज से भी होती है शानदार डिश #Recipe

# 2 News : रेखा ने चूमा ऋचा चड्ढा का बेबी बंप, वीडियो वायरल, इस एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग गाउन का किया ऐसा हाल

# Lok Sabha Election 2024: अगर खो गया है वोटर आईडी कार्ड! तो ना करें चिंता, चुनाव में ऐसे डाल सकते हैं वोट

# 2 News : अक्षय की भांजी सिमर इस फिल्म से कर रहीं डेब्यू, इरफान की याद में बाबिल की इस पोस्ट से फैंस चिंतित

# 2 News : मृणाल ने एग फ्रीज को लेकर कही ये बात, इस एक्ट्रेस ने कहा, कभी-कभार ही मिलता है क्वालिटी वर्क

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com