शिवसेना का बीजेपी पर हमला जारी, कहा - '...उसको अपने खुदा होने पर इतना यकीं था'

By: Pinki Mon, 18 Nov 2019 09:43:38

शिवसेना का बीजेपी पर हमला जारी, कहा -  '...उसको अपने खुदा होने पर इतना यकीं था'

महाराष्ट्र में एक तरफ जहां सरकार गठन को लेकर कशमकश जारी है वही दूसरी तरफ शिवसेना बीजेपी पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। NDA से अलग हो चुकी शिवसेना ने सोमवार को सामना के जरिए एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। सामना में लेख के जरिए शिवसेना ने सोमवार को भाजपा पर किसानों के मुद्दों पर हमला किया। भाजपा पर निशाना साधते हुए सामना में लिखा गया कि फिलहाल 105 वालों का बोलना सावधानीपूर्वक और चलना असावधानी वाला बन चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ से जो ट्वीट किया गया था, उसपर पलटवार करते हुए शिवसेना का कहना है कि किसान आज भाजपा के साथ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। शिवसेना ने मांग की है कि किसानों को 25 हजार प्रति हेक्टेयर का मुआवजा दिया जाए, जबकि अभी सिर्फ 8 हजार प्रति हेक्टेयर दिया जा रहा है। सामना में लिखा गया है कि अब जब महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा सरकार के लिए वोट नहीं दिया है, तो केंद्र सरकार को किसानों से बदला नहीं लेना चाहिए। इतना ही नहीं संजय राउत ने एक ट्विट भी किया है। उन्होंने लिखा...

'तुम से पहले वो जो इक शख़्स यहां तख़्त-नशीं था

उस को भी अपने ख़ुदा होने पे इतना ही यक़ीं था'

~ हबीब जालिब

आपको बता दें इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा हो चुकी है हम विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। हमें 170 विधायकों का समर्थन हासिल होगा और हमारी सरकार पांच साल चलेगी और सीएम शिवसेना का ही होगा। कल शरद पवार साहब सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। हम अभी बात कर रहे हैं और एक-दूसरे से सभी मुद्दों पर चर्चा चल रही है। कोई बीजेपी के साथ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा किमहाराष्ट्र में दिसंबर तक सरकार बन जाएगी। उन्होंने कहा शरद पवार अनुभवी हैं, वो सरकार चाहते हैं। इसलिए उनका अनुभव काम आएगा। शरद पवार को लेकर हमारे मन को कोई संशय नहीं हैं। एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर हम अगले पांच साल तक सरकार चलाएंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com