1 जनवरी 2021 से बदल जाएगा चेक से पेमेंट करने का नियम, आपको जानना बेहद जरुरी

By: Pinki Mon, 14 Dec 2020 2:33:18

1 जनवरी 2021 से बदल जाएगा चेक से पेमेंट करने का नियम, आपको जानना बेहद जरुरी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ दिनों पहले चेक से पेमेंट करने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू करने का फैसला किया है। इस नए नियम के तहत 50,000 रुपये से अधिक के पेमेंट पर जरूरी डीटेल को फिर से कंफर्म करने की जरूरत होगी। चेक से पेमेंट करने का यह नया नियम 1 जनवरी 2021 से लागू हो जाएगा। RBI के गवर्नर ने इसी साल अगस्त महीने में मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी यानी MPC की मीटिंग में इस बात का एलान किया था। आरबीआई ने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू करने का फैसला किया है।

क्या है पॉजिटिव पे सिस्टम?

- पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) एक प्रकार से फ्रॉड (Fraud) को पकड़ने वाला टूल है।
- आरबीआई (RBI) द्वारा इस नियम को लाए जसने के पीछे मकसद चेक (Cheque) का गलत इस्तेमाल रोकना है।
- माना जा रहा है कि इस सिस्टम से फर्जी चेक (Fraud Cheque) के जरिए होने वाले फ्रॉड को कम किया जा सकेगा।
- इस सिस्टम के तहत कोई भी जब चेक जारी करेगा तो उसे अपने बैंक को पूरी डिटेल देनी होगी।
- इसमें चेक जारी करने वाले को SMS, इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), एटीएम (ATM) या मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) के जरिए इलेक्ट्रॉनिकली चेक की डेट, बेनेफिशियरी का नाम (Beneficiary Name), अकाउंट नंबर, कुल अमाउंट और अन्य जरूरी जानकारी बैंक को देनी होगी।
- इस सिस्टम से चेक से पेमेंट जहां सुरक्षित होगा, वहीं क्लियरेंस में भी कम समय लगेगा।

कैसे काम करेगा सिस्टम

- चेक जारी करने वाला जरूरी डिटेल्स SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या ATM जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से मुहैया करा सकता है।
- इसके बाद चेक पेमेंट से पहले इन जानकारियों को क्रॉस-चेक किया जाएगा।
- अगर इसमें कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो बैंक उस चेक को रिजेक्ट कर देंगे।
- यहां अगर 2 बैंक का मामला है यानी जिस बैंक का चेक काटा गया है और जिस बैंक में चेक डाला गया है, तो दोनों को इस बारे में जानकारी दी जाएगी।

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया (NPCI) चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) में पॉजिटिव पे फैसिलिटी डेवलप करेगा और बैंकों को उपलब्ध कराएगा। यह सिस्टम 50 हजार या इससे बड़े अमाउंट के चेक के जरिए पेमेंट पर लागू होगा। चेक ट्रंकेशन सिस्‍टम चेक को क्‍लीयर करने की एक प्रक्रिया है। इसमें जारी किए गए फिजिकल चेक को एक जगह से दूसरी जगह घूमना नहीं पड़ता है। चेक ट्रंकेशन सिस्‍टम चेक के कलेक्‍शन की प्रक्रिया को तेज बना देता है।

ये भी पढ़े :

# थोक महंगाई 9 महीने में सबसे ज्यादा, नवंबर महीने में बढ़कर 1.55% पर पहुंची

# 'हेलो गैंग': लड़कियों की मीठी आवाज में फंसाते है लोगों को, 6 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश

# शोध: कोरोना महामारी में स्मार्टफोन का बढ़ा इस्तेमाल, अब रोज इतने घंटे बिता रहे हैं भारतीय

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com