जम्मू-कश्मीर : PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले- चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी को कर्ज माफी का बुखार चढ़ जाता है

By: Pinki Sun, 03 Feb 2019 3:54:45

जम्मू-कश्मीर : PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले- चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी को कर्ज माफी का बुखार चढ़ जाता है

अपने एक दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जम्मू में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद विजयपुर, सांबा में एक रैली को में कश्मीरों पंडितों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सराकर कश्मीरी पंडितों के अधिकार और सम्मान के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और उनको हुई यातनाएं देश कभी नहीं भूल सकता है। इसके साथ अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए मोदी ने कहा कि जम्म और कश्मीर में पिछले 70 साल में 500 एमबीबीएस सीटें थीं, जो भाजपा सरकार के प्रयास से अब दोगुनी होने वाली हैं। उन्होंने कहा 'हाल में ही सरकारी सेवाओं और शिक्षण संस्थानों में गरीब सामान्य वर्ग के युवाओं को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया गया है। हमारी सरकार नागरिकता कानून में संशोधन का प्रस्ताव लाई है। ये उस संकल्प का हिस्सा है, जिसके द्वारा हम उन सभी लोगों के साथ खड़े रहेंगे, जो कभी भारत का हिस्सा थे और 1947 में बनी परिस्थितियों के चलते हमसे अलग हो गए।' प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को समान अवसर देने के लिए समर्पित है।

वहीं कांग्रेस की नीतियों पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि 'चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी को कर्ज माफी का बुखार चढ़ जाता है। कांग्रेस पार्टी की नीयत कभी किसानों को कर्ज से मुक्त करने की रही ही नहीं, किसानों के नाम पर कांग्रेस हमेशा बिचौलियों की जेब भर्ती आयी है। कांग्रेस ने 10 वर्ष पहले 2008 में चुनाव जीतने के लिए किसानों के लिए कर्जमाफी का ऐलान किया था। देश के किसानों पर उस समय 6 लाख करोड़ रुपए का कर्ज़ था, माफ किया 52 हज़ार करोड़ रुपए का। इसमें से भी 30-35 लाख ऐसे लोगों की कर्ज़माफी कर दी गई जो इसके हकदार ही नहीं थे। वह कौन सा पंजा था जो खजाना खाली कर गया।'

जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में हुए पंचायत चुनाव में जिस तरह लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ और हिंसा की कोई घटना नहीं हुई, वो अभूतपूर्व है।'

अंतरिम बजट का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के 70 साल के इतिहास में पहली बार देश के 12 करोड़ से अधिक छोटे किसान परिवारों जिनके पास 5 एकड़ तक की ज़मीन है, उनको अब हर वर्ष 6,000 रुपए सीधे बैंक खाते में भेजे जाएंगे।

विपक्ष पर चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'परसों जब हमारे वित्त मंत्री बजट पढ़ रहे थे तो विपक्ष का चेहरा लटका हुआ था, वो अपना होश गवां बैठे थें। बजट में घोषित की गई पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ केवल एक बार नहीं मिलेगा, बल्कि हर वर्ष मिलने वाला है।'

शहीद परिवारों को विश्वास दिलाते हुए पीएम ने कहा, 'देश की सरकार आपके साथ, हर कदम पर खड़ी रहेगी। मैं सीमा पार से गोलाबारी का सामना कर रहे परिवारों को भी आश्वस्त करता हूं कि उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। एक तरफ तो दुश्मन को करारा जवाब दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ सीमा पर 14 हजार बंकर बनाए जा रहे हैं, ताकि आप सभी सुरक्षित रह सकें।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com