गांधी@150: जयंती पर आज देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे PM मोदी

By: Pinki Wed, 02 Oct 2019 09:05:19

गांधी@150: जयंती पर आज देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे PM मोदी

आज देशभर में महात्मा गांधी की 150वीं (Mahatma Gandhi 150th Birth Anniversary) और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती (Lal Bahadur Shastri 116th Birth Anniversary) मनाई जा रही है। इस अवसर पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) देशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी और विजय घाट में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150 वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को अहमदाबाद में साबरमती आश्रम जाएंगे। पीएम मोदी वहां स्वच्छता के लिए आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वो देश को खुले में शौच मुक्त घोषित (ODF) करेंगे। गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी ने कहा कि मोदी शाम करीब 6 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और भाजपा कार्यकर्ता पार्टी की शहर इकाई द्वारा आयोजित समारोह में उनका स्वागत करेंगे। फिर वहां से वो राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए साबरमती आश्रम जाएंगे। शाम सात बजे वह वह गांधी आश्रम पहुंचकर बापू को स्मरण करेंगे।

इसके अलावा आज शाम को प्रधानमंत्री साबरमती रिवरफ्रंट भी जाएंगे, जहां वह देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ 20 हजार से अधिक गांवों के सरपंच मौजूद रहेंगे। इस समारोह के लिए गांधीवादी संस्थानों से जुड़े लोगों, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, पद्म पुरस्कार विजेताओं, छात्रों, शिक्षाविदों और ग्राम-स्तरीय स्वच्छता कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। वाघानी ने कहा, 'पीएम मोदी शहर के जीएमडीसी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय नवरात्रि समारोह में भी शामिल होंगे। वो दिल्ली रवाना होने से पहले गरबा मैदान में कुछ समय बिताएंगे। जहां मां दुर्गा जी की आरती करेंगे।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com