इटली में कोरोना वायरस का कहर, एक दिन के अंदर 49 लोगों की मौत

By: Priyanka Maheshwari Sat, 07 Mar 2020 09:43:48

इटली में कोरोना वायरस का कहर, एक दिन के अंदर 49 लोगों की मौत

बेहद घातक माने जाने वाला कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर चीन से निकलकर अब तक 90 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। चीन के बाद कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान इटली और ईरान को हो रहा है। इटली में कोरोना वायरस से शुक्रवार को 49 और लोगों की मौत हो गई। यह एक दिन में कोरोना से मरने वालों की सबसे ज्यादा संख्या है। इटली में पिछले दो हफ्ते में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 197 हो गई है। इटली में इस संक्रमण के अब तक कुल 4,636 मामले सामने आ चुके हैं, जो चीन, दक्षिण कोरिया और ईरान के बाद सबसे अधिक है।

हॉस्पिटल से भागा कोरोना वायरस का मरीज, पूरे शहर में मचा हड़कंप

coronavirus,coronavirus italy,coronavirus iran,coronavirus india,coronavirus china,china,coronavirus news,news ,कोरोना वायरस

बता दे, कोरोना की वजह से अब तक दुनियाभर में 3,300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 1 लाख लोग संक्रमित हैं। इस महामारी ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार, पर्यटन, खेल कार्यक्रमों और शिक्षण संस्थानों पर कहर बरपाया है। दुनिया भर में लगभग 30 करोड़ छात्रों को अपने घर भेज दिया गया है।

स्मार्टफोन्स और गैजेट्स से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, बचे इस तरह

इटली के 22 स्थानों पर इस संक्रमण से लोग पीड़ित हो गए हैं। इटली के लाजियो में शुक्रवार को कोरोना से एक और मौत की खरब आई थी, जो रोम और उसके बाहरी इलाके में शामिल है। इटली सरकार की इस पर भी निगरानी है कि क्या कोरोना का फैलाव उत्तर से हुआ है, जहां संक्रमण फैलने के पहले 10 दिनों के दौरान काफी लोग संक्रमित पाए गए थे। हालांकि, दक्षिण में कोरोना से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है। बीते बुधवार को बारी शहर के आसपास पुगलिया के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में पहली और एक मात्र संक्रमण की पुष्टि हुई।

जाने कब करवाना चाहिए कोरोना वायरस का टेस्ट...

बता दे, ब्रिटेन में भी इस संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि हो चुकी है। अमेरिका में 14 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से मुकाबला करने के लिए अमेरिका ने 6.3 बिलियन डालर का फंड जारी किया गया है। भारत में कोरोना से अब तक 31 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com