हॉस्पिटल से भागा कोरोना वायरस का मरीज, पूरे शहर में मचा हड़कंप

By: Pinki Sat, 07 Mar 2020 07:56:57

हॉस्पिटल से भागा कोरोना वायरस का मरीज, पूरे शहर में मचा हड़कंप

दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण शुक्रवार तक 3,411 लोगों की मौत हो चुकी है और तकरीबन 1 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो गए है। जैसा की हम सभी जानते है कि कोरोना वायरस ने भारत में भी कदम रख लिए है। इस वायरस से देश में अब तक 31 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इन सभी संक्रमित लोगों को डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में रखा गया है। भारत में अभी तक इस वायरस के कारण किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। इस बीच उड़ीसा से एक ऐसी खबर आई है जिसने सरकारी महकमे के पसीने छुड़ा दिए हैं।

दरअसल, गुरुवार रात को उड़ीसा के कटक में एक कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज इलाज के दौरान अस्पताल से भाग गया। बताया जा रहा है कि आयरिश नागरिक भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आया था। एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस को लेकर चल रही चेकिंग में आयरिश नागरिक का बॉडी टेम्परेचर बढ़ा हुआ मिला। इसके बाद उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया गया।

स्मार्टफोन्स और गैजेट्स से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, बचे इस तरह

हॉस्पिटल में उसे कोरोना आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। इस बीच हॉस्पिटल स्टाफ अन्य मरीजों की देखभाल में लग गया। जब डॉक्टर ने आयरिश नागरिक को जांच के लिए स्टाफ को उसे लाने कहा तो वह कमरे में नहीं था। एक मरीज ने बताया कि आयरिश नागरिक हॉस्पिटल से भाग गया।

आयरिश नागरिक के हॉस्पिटल से भागने की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैली और प्रशासन में हड़कंप मच गया। उसे हॉस्पिटल प्रशासन से लेकर पुलिस बल जगह-जगह ढूंढने लगा लेकिन वह नहीं मिला।

जाने कब करवाना चाहिए कोरोना वायरस का टेस्ट...

इसके बाद गुरुवार रात को आयरिश नागरिक के खिलाफ मंगलाबाग पुलिस स्टेशन पर शिकायत की गई। पुलिस फिलहाल आयरिश नागरिक को तलाश रही है और उसके साथी से पूछताछ की जा रही है।

आपको बता दे, देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सभी राज्यों को कोरोना वायरस के चलते बड़ी सभाओं और सम्मेलनों को टालने या स्थगित करने की सलाह दी।

बड़ा सवाल : क्या गर्मियों में समाप्त हो जाएगा कोरोना का कहर?

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com