Budget 2019 : मोदी सरकार के अंतरिम बजट में किसके हाथ क्या लगा, एक नजर

By: Pinki Fri, 01 Feb 2019 5:38:01

Budget 2019 : मोदी सरकार के अंतरिम बजट में किसके हाथ क्या लगा, एक नजर

चुनाव से पहले प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने शुक्रवार को 2019-20 (Budget 2019) के लिए अंतरिम बजट पेश कर द‍िया। मोदी सरकार ने अपने आखिरी बजट में सभी वर्गों का खास ख्‍याल रखा गया है। सरकार ने उम्‍मीदों के अनुरूप मध्‍यम वर्ग और किसानों को ध्‍यान में रखते हुए कई महत्‍वपूर्ण घोषणाएं की हैं। यहां यह भी गौर करने वाली बात है कि इस बार केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के बीमार होने की वजह से रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश कि‍या, जिन्‍हें जेटली की अनुपस्थिति में वित्‍त मंत्रालय का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है।

सरकार ने इनकम टैक्‍स स्‍लैब में बड़े बदलाव का ऐलान करते हुए 5 लाख तक की इनकम पर टैक्‍स छूट का प्रस्‍ताव रखा, जिसकी सीमा अब तक 2.5 लाख रुपये थी। इससे 3 करोड़ मध्‍यम वर्ग के परिवारों को फायदा मिलेगा। वही असंगठित क्षेत्र के मजदूरों सम्मान देते हुए हर महीने पेंशन देने का एलान किया गया है। मजदूरों को 3000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी। वित्‍त मंत्री ने छोटे-सीमांत किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 2 हेक्‍टेयर वाले किसानों के खाते में सालाना सीधे 6 हजार रुपये जाएंगे। यह योजना 1 दिसंबर, 2019 से लागू होगी। सरकार की इस योजना से करीब 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा। किसानों के खाते में 3 किस्तों में पैसे जाएंगे। किसान निधि के लिए 75,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। गायों के कल्याण के लिए 'कामधेनु योजना' स्थापित करेगा।

लोकसभा में 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा, "सरकार गायों के सम्मान और सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यक है वह करेगी।" मछली पालन के लिए भी आयोग बनेगा। पशुपालन और मत्‍स्‍यपालन के लिए लिए जाने वाले कर्ज में 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। सरकार ने 21 हजार मासिक से कम वेतन पर काम करने वाले कामगारों को 7 हजार रुपये का बोनस देने की बात कही है। साथ ही ग्रेच्‍युटी की सीमा बढ़ाकर 20 लाख किए जाने का ऐलान किया गया।

budget 2019,interim budget 2019,pm narendra modi,narendra modi on budget 2019,namo on budget,budget news,budget 2019 income tax changes,budget 2019 tax slab,union budget 2019 income tax,interim budget income tax,budget 2019 tax slab,budget 2019 tax releif,budget 2019,latest news,income tax,income tax slab,budget 2019 in hindi ,बजट 2019, बजट 2019 हिंदी में, बजट पर मोदी, बजट पर बोले पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी यूनियन बजट 2019, बजट हिंदी में, बजट 2019 इनकम टैक्स, बजट 2019 टैक्स स्लैब, यूनियन बजट 2019 इनकम टैक्स, अंतरिम बजट इनकम टैक्स, बजट 2019 टैक्स स्लैब,  बजट 2019 इनकम टैक्स, बजट 2019 टैक्स स्लैब, यूनियन बजट 2019 इनकम टैक्स

आइए एक नजर डालते हैं कि इस बजट में किसे क्या मिला-

महिलाएं

- महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाईं: वित्त मंत्री पीयूष गोयल
- मुद्रा लोन की लाभार्थियों में 75 फीसदी संख्या महिलाओं की: वित्त मंत्री पीयूष गोयल
- मोदी सरकार ने महिलाओं को 26 सप्ताह के मातृत्व अवकाश की शुरुआत की: वित्त मंत्री पीयूष गोयल 6 करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देकर सरकार ने ग्रामीण गृहणियों का जीवन संवारा: वित्त मंत्री पीयूष गोयल

छोटे उद्यमी

- छोटे कारोबारियों को तोहफा, सरकारी उपक्रमों को 25 फीसदी करनी होगी।
- 3 फीसदी खरीदारी महिलाओं से करनी होगी।
- जीएसटी पंजीकृत कारोबारियों को लोन पर 2 फीसदी ब्याज सब्सिडी मिलेगी।

इंफ्रास्ट्रक्चर

- रेलवे की योजनाओं के लिए 2019-20 में आम बजट से 64,587 करोड़ रुपये आवंटित।
- वर्ष के दौरान रेलवे का कुल पूंजीगत खर्च 1,58,658 करोड़ रुपये होगा।
- 100 से अधिक ऑपरेशनल हवाई अड्डे हो गए।
- घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 5 साल में दोगुनी हो गई।
- सरकार ने रोजाना 27 किमी लंबे हाईवे बनाए।

किसान

- 2 हेक्टेयर तक की जोत वाले किसान परिवारों को हर साल मिलेंगे 6 हजार रुपए।
- 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में बैंक में जमा होगी राशि।
- 31 दिसंबर 2018 से लागू की गई नई योजना।
- करीब 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को होगा फायदा।
- किसानों को नकद सहायता राशि योजना को किसान सम्मान निधि योजना नाम दिया ।
- किसानों को योजना के लिए सरकार ने 75 हजार करोड़ रुपए का इंतजाम किया।
- पशुपालक और मतस्य पालकों को केसीसी लोन पर 2 फीसदी की अतिरिक्त सब्सिडी।
- 31 मार्च 2019 के लिए पहली किस्त की राशि जल्द बैंक खातों में जमा होगी।
- पशुपालकों को सौगात, बनेगा राष्ट्रीय कामधेनु आयोग।
- किसानों की कर्जमुक्ति के लिए 1 दिसंबर 2018 से इंटरेस्ट सबवेंशन और रिपेमेंट स्कीम लागू की गई।

आम आदमी

- किराये के लिए टीडीएस की थ्रेसहोल्ड 1.80 लाख रु से बढ़ाकर 2.40 लाख रु की।
- दूसरे घर से मिलने वाले नोशनल रेंट पर नहीं लगेगा कोई टैक्स।
- पोस्ट ऑफिस और बैंक डिपॉजिट पर मिलने वाली आय पर टीडीएस थ्रेसहोल्ड 10,000 रु से बढ़ाकर 40,000 रु की।
- नई पेंशन स्कीम का ऐलान, हर महीने 100 रु जमा करने पर मिलेगी 3000 रु पेंशन।
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मंधन नाम की पेंशन योजना लॉन्च होगी।
- असंगठित क्षेत्र में कार्यरत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मिलेगी 3000 रुपए प्रतिमाह पेंशन।
- इसके तहत हर माह जमा कराने होगा 100 रुपए।

budget 2019,interim budget 2019,pm narendra modi,narendra modi on budget 2019,namo on budget,budget news,budget 2019 income tax changes,budget 2019 tax slab,union budget 2019 income tax,interim budget income tax,budget 2019 tax slab,budget 2019 tax releif,budget 2019,latest news,income tax,income tax slab,budget 2019 in hindi ,बजट 2019, बजट 2019 हिंदी में, बजट पर मोदी, बजट पर बोले पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी यूनियन बजट 2019, बजट हिंदी में, बजट 2019 इनकम टैक्स, बजट 2019 टैक्स स्लैब, यूनियन बजट 2019 इनकम टैक्स, अंतरिम बजट इनकम टैक्स, बजट 2019 टैक्स स्लैब,  बजट 2019 इनकम टैक्स, बजट 2019 टैक्स स्लैब, यूनियन बजट 2019 इनकम टैक्स

गरीब को शक्ति, किसान को मजबूती और श्रमिकों को सम्मान देगा यह बजट : PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने भी बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में सबका ध्यान रखने के साथ-साथ सभी वर्गों को राहत देने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि बजट से 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और पेंशन से गरीब मजदूरों को बुढ़ापे में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि गरीबी तेजी से कम हो रही है। बढ़ते मिडिल क्लास की आशा-आकांक्षा को बल मिले इसके लिए सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। यह बजट गरीब को शक्ति देगा, किसान को मजबूती देगा, श्रमिकों को सम्मान देगा, मिडिल क्लास के सपनों को साकार करेगा, ईमानदार टैक्सपेयर्स का गौरव गान करेगा, ट्रेडर्स को सशक्त करेगा, इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण को गति देगा, अर्थव्यवस्था को नया बल देगा, देश का विश्वास मजबूत करेगा। यह बजट न्यू इंडिया के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए देश के 130 करोड़ लोगों को नई ऊर्जा देगा। यह बजट सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी है, सर्वोत्कर्ष को समर्पित है। बजट के प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारी सरकार की योजनाओं ने देश के हर व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। इस बजट में किसान उन्नति से लेकर, कारोबारियों की प्रगति तक, इनकम टैक्स से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक, हाउसिंग से लेकर हेल्थ केयर तक, इकोनॉमी को नई गति से लेकर न्यू इंडिया के निर्णाण तक, सभी का ध्यान रखा गया है।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com