आयकर विभाग ने जारी किया 2021 का नया ई-कैलेंडर, टैक्स से जुड़ें सभी काम के लिए देखें ये लिस्ट

By: Pinki Sun, 03 Jan 2021 3:25:37


आयकर विभाग ने जारी किया 2021 का नया ई-कैलेंडर, टैक्स से जुड़ें सभी काम के लिए देखें ये लिस्ट

साल 2021 का नया ई-कैलेंडर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की और से जारी कर दिया गया है। विभाग की ओर से जारी किए गए नए कैलेंडर के जरिए आपको टैक्स रिटर्न फाइल करने में आसानी मिलेगी। इसके अलावा आप लेट फाइलिंग में होने वाली पेनाल्टी से भी बच सकते हैं

जनवरी 2021

जनवरी 10: असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए बिना ऑडिट वाले इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए बढ़ाई गई अंतिम तारीख है

जनवरी 15: इनकम टैक्स एक्ट के तहत विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने की तारीख

जनवरी 15: 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही के लिए TCS डिपॉजिट का क्वार्टर्ली स्टेटमेंट

जनवरी 30: 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही के लिए एकत्रित टैक्स के संबंध में क्वार्टर्ली TCS सर्टिफिकेट

जनवरी 31:
विवाद से विश्वास स्कीम के तहत डिक्लेरेशन करने की अंतिम तारीख

जनवरी 31: 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही के लिए टीडीएस (TDS) डिपॉजिट का तिमाही विवरण

फरवरी 2021

फरवरी 15: असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए ऑडिट वाले इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की बढ़ाई गई तारीख

फरवरी 15: 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही के लिए क्वार्टर्ली TDS सर्टिफिकेट

March 2021

मार्च 15: असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए एडवांस टैक्स की चौथी किस्त

मार्च 31: असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए देरी से या संशोधित रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख

मार्च 31: वित्त वर्ष 2020-21 के लिए Q1 और Q2 के लिए जमा किए गए TDS/TCS का तिमाही विवरण

मार्च 31: अतिरिक्त लेवी के बिना विवाद से विश्वास स्कीम के तहत भुगतान की अंतिम तारीख

मार्च 31: आधार (Aadhaar) को पैन (PAN) से लिंक करने की अंतिम तारीख

मई 2021

मई 15: 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही के लिए TCS स्टेटमेंट को जमा करने की डेडलाइन

मई 31: 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए TDS स्टेटमेंट जमा करने की डेडलाइन

मई 31: फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के संबंध में 285BA के तहत वित्तीय लेनदेन के विवरण प्रस्तुत करने की नियत तारीख

जून 2021

जून 15: असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए एडवांस टैक्स का पहला इंस्टॉलमेंट

जून 15: असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए कर्मचारियों को TDS सर्टिफिकेट- फॉर्म 16 (भुगतान किए गए वेतन के संबंध में)

जून 15: 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए त्रैमासिक TDS सर्टिफिकेट (वेतन के अलावा)

जुलाई 2021

जुलाई 15: 30 जून, 2021को समाप्त तिमाही के लिए TCS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट

जुलाई 30: 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए TCS सर्टिफिकेट

जुलाई 31: 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही के लिए TDS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट

जुलाई 31: असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख

अगस्त 2021

अगस्त 15: 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए TDS सर्टिफिकेट

सिंतबर 2021

सिंतबर 15: असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त

सिंतबर 30: असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए ITR फाइल (कॉरपोरेट और नॉन-कॉरपोरेट) जिनके अकाउंट बुक को ऑडिट करने की जरूरत है


अक्टूबर 2021

अक्टूबर 15: 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए TCS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट

अक्टूबर 30: 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए TCS सर्टिफिकेट

अक्टूबर 31: 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए TDS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट

नवंबर 2021

नवंबर 15: 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए TDS सर्टिफिकेट (सैलरी के अलावा)

नवंबर 30: असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए आईटीआर (इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन या स्पेसिफाइड डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन)

दिसंबर 2021

दिसंबर 15: असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए एडवांस टैक्स की तीसरी किस्त

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com