ICMR डायरेक्टर बलराम भार्गव हुए कोरोना संक्रमित, AIIMS में भर्ती

By: Pinki Fri, 18 Dec 2020 5:16:05

ICMR डायरेक्टर बलराम भार्गव हुए कोरोना संक्रमित, AIIMS में भर्ती

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डायरेक्टर डॉ बलराम भार्गव (Balram Bhargava) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आईसीएमआर के सूत्रों के मुताबिक, 59 साल के डॉ भार्गव कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स के ट्रॉमा केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है।

'Covaxin' के आने में हो सकती है देरी

उधर, भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा विकसित की जाने वाली कोविड-19 वैक्‍सीन के आम लोगों के बीच पहुंचने में देरी हो सकती है। दरअसल इस वैक्‍सीन का ह्यूमन क्‍लिनिकल ट्रायल एम्‍स (All India Institute of Medical Sciences, AIIMS) में जारी है लेकिन तीसरे चरण के दौरान ट्रायल शॉट लेने के लिए इसके पास लोग नहीं हैं। इस प्रोजेक्‍ट के हेड ने यह बात आइएएनएस को बताई। कोवैक्‍सीन (Covaxin) ट्रायल के प्रिंसिपल इंवेस्‍टिगेटर संजय राय (Sanjay Rai) ने बताया कि इस बात की संभावना है कि सार्वजनिक उपयोग के लिए वैक्‍सीन आने में देर लग सकती है। उन्‍होंने आगे बताया, 'वैक्‍सीन के रोलआउट में देरी हो जाएगी यदि सैंपल के निर्धारित आंकड़े नहीं मिले और ट्रायल में प्रतिभागियों की कमी रही।'

25,800 प्रतिभागियों का होना जरूरी

एम्‍स में भारत बायोटेक की वैक्‍सीन का ह्यूमन क्‍लिनिकल ट्रायल के लिए कैंडिडेट का एनरोलमेंट जारी है लेकिन इसमें भागीदारी से बड़ी संख्‍या में लोगों का इनकार आ रहा है। एम्‍स के कम्‍युनिटी मेडिसीन डिपार्टमेंट को संभालने वाले संजय राय ने बताया कि तीसरे चरण के ट्रायल में भागीदारी से इनकार का दर करीब 80% है जबकि पहले और दूसरे चरण में यह मात्र 8 फीसद था। इस वैक्‍सीन के पहले चरण के ट्रायल में 375 प्रतिभागी शामिल थे। वहीं तीसरे चरण में देश भर के 25 विभिन्‍न इलाकों से कुल 25,800 प्रतिभागियों का होना जरूरी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com