बब्बर खालसा से जुड़े है दिल्ली में गिरफ्तार पांचों आतंकी, निशाने पर थे RSS-भाजपा नेता!

By: Pinki Mon, 07 Dec 2020 12:57:44

बब्बर खालसा से जुड़े है दिल्ली में गिरफ्तार पांचों आतंकी,  निशाने पर थे RSS-भाजपा नेता!

दिल्ली पुलिस ने रविवार रात को लक्ष्मीनगर के शकरपुर इलाके में बब्बर खालसा से जुड़े 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इन पांचों आतंकियों को रविवार की रात को उस समय गिरफ्तार जब ये भागने की फिराक में थे। इस दौरान इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व अन्य विस्फोटक सामान भी बरामद हुआ है। पकड़े गए लोगों में 2 पंजाब और 3 कश्मीर के हैं। पकड़े गए संदिग्धों का पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है। गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली पुलिस इन पांचों आतंकियों से लगातार पूछताछ कर रही है। यह भी पता चला है कि इनके निशाने पर भाजपा और आरएसएस के नेता रहते हैं।

जागरण की खबर के मुताबिक, पूछताछ के दौरान बब्बर खालसा के इन पांचों आतंकियों का कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ से भी निकला है। पुलिस की मानें तो आइएसआइ के इशारों पर ये आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। किसान आंदोलन के दौरान इनकी मौजूदगी भी कई तरह के सवाल पैदा कर रही है? कहा जा रहा है कि ये पांचों आतंकी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे।

शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि बब्बर खालसा से जुड़े इन पांचों आतंकियों का इस्तेमाल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी करती है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये आतंकी किस बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से दिल्ली में थे। यह जानकारी सामने आई है कि इनके निशानों पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्ता व बड़े नेता रहते हैं।

ये भी पढ़े :

# 8 दिसंबर को 'भारत बंद': जाने दिल्ली में कौन सा रोड खुला और कौन सा है बंद!

# दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद 5 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा

# Corona Vaccine Tracker: फाइजर के बाद अब सीरम इंस्टीट्यूट ने मांगी कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी, ऐसा करने वाली पहली स्वदेशी कंपनी

# किसान आंदोलन: आज पंजाब के खिलाड़ी और कलाकार लौटाएंगे अवॉर्ड , कल भारत बंद को 20 पार्टियां और 10 ट्रेड यूनियन का साथ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com