दिल्ली: पेट्रोल 85 रुपये के करीब तो 75 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ डीजल

By: Pinki Mon, 18 Jan 2021 2:46:34

दिल्ली: पेट्रोल 85 रुपये के करीब तो 75 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ डीजल

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 85 रुपये प्रति लीटर के करीब तो डीजल की कीमत 75 प्रति लीटर के पार हो गई है। सोमवार को पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। जिसके बाद पेट्रोल 84.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.13 रुपये प्रति लीटर हो गए है। बाजार के जानकारों की मानें तो पेट्रोल का दाम दिल्ली में उच्चतम स्तर पर है, डीजल की कीमत भी फर्राटा भर रही है। आलम यह है कि 1 जनवरी से अब तक में पेट्रोल 1.24 रुपये महंगा हो चुका है। वहीं, डीजल 1.26 रुपये महंगा हुआ है।

बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 26 पैसे बढ़कर 87.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 79.67 रुपये प्रति लीटर हैं।

कोलकाता में सोमवार को पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 86.39 रुपये प्रति लीटर तो डीजल का भाव 25 पैसे महंगा होकर 78.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

मुंबई में पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 91.56 रुपये प्रति लीटर तो डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 81.87 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

चेन्नई में पेट्रोल 87.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 80.43 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com