साउथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी इलाके में चोरों की ऐसी करतूत सामने आई है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। कालकाजी के एम.ब्लॉक मार्केट में चोर खड़ी वेन्यू कार के चारों टायर खोलकर ले गए और गाड़ी को ईंटों के सहारे खड़ी कर गए। चोरों के इस कारनामे की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए चोरों का सुराग लगाने में लगी है। दरअसल कालकाजी के रहने वाले कमलजीत ने अपनी वेन्यू कार एम ब्लॉक मार्केट में हर रोज की तरह खड़ी की थी लेकिन जैसे ही सुबह गाड़ी की हालात देखी वो हैरान हो गए।
गाड़ी ईंटों के सहारे खड़ी थी और गाड़ी के चारों टायर गायब थे जिसके बाद कमलजीत ने पुलिस में शिकायत दी। इस घटना पर आसपास के लोगों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी चोर नए-नए अंदाज में चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए चोरों का सुराग जुटाने में लगी हुई है।