दिल्ली में बढ़ी टेस्टिंग घटा कोरोना संक्रमण

By: Pinki Fri, 04 Dec 2020 2:52:23

दिल्ली में बढ़ी टेस्टिंग घटा कोरोना संक्रमण

लंबे समय से कोरोना की मार झेल रही दिल्ली में अब राहत की खबर है। दिल्ली में कोरोना मामलों की टेस्टिंग में तेजी आई है तो वहीं नए मरीजों की संख्या में गिरावट आने लग गई है। त्योहारी मौसम के बाद दिल्ली में अचानक कोरोना के मामलों में इजाफा देखा गया था। 18 नवंबर को सबसे ज्यादा 131 लोगों की मौत हुई थी। गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर के दौरान पूरी दुनिया में दिल्ली में एक दिन में 8500 मामले आ रहे थे। किसी भी अन्य शहर में ऐसा नहीं हो रहा था। दिल्ली में गुरुवार को रिकॉर्ड 78,949 टेस्ट किए गए। इसमें 36,370 आरटी-पीसीआर टेस्ट शामिल थे। इस दौरान 3,734 नए मामले सामने आए तो वहीं 82 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसी के साथ दिल्ली में अब तक मरने वालों की संख्या 9,342 तक पहुंच गई है। हालांकि राजधानी में अब पॉजिटिविटी रेट घटकर 5 प्रतिशत पर आ गई है, जो 7 नवंबर को 15.26% थी। एक सरकारी आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 अस्पतालों में मौजूद 18,661 बिस्तरों में से 10,418 खाली पड़े हैं।

कब कितने केस

- 27 नवंबर को दिल्ली में 5482 नए केस सामने आए और 98 लोगों की मौत हो गई।
- 28 नवंबर को दिल्ली में 4998 नए मामले सामने आए और 89 लोगों ने दम तोड़ दिया।
- 30 नवंबर को दिल्ली में 3726 नए मामले सामने आए और 108 लोगों की मौत हो गई।
- 2 दिसंबर को राजधानी में 3944 नए कोरोना केस आए और 82 लोगों की मौत हो गई।

आपको बता दे, गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 3,734 नए केस सामने आए जबकि 82 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गई। कोरोना की वजह से दिल्ली में मरने वालों की संख्या 9,424 तक पहुंच गई है। दिल्ली में गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या 30,302 से घटकर 29,120 हो गई है।

ये भी पढ़े :

# ब्रिटेन : कोरोना वैक्सीन का अगर होता हैं साइड इफेक्ट, मिलेगा पीड़ित लोगों को मुआवजा

# PM मोदी बोले- काेरोना वैक्सीन के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं, कीमत पर फैसला राज्यों से चर्चा के बाद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com