कोरोना का खौफ, बंद हुआ फेसबुक का ऑफिस, 3000 कर्मचारी घर से करेंगे काम
By: Priyanka Maheshwari Sat, 07 Mar 2020 09:59:58
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 3483 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस की वजह से अब 100,840 लोग संक्रमित हो गए है। इटली में कोरोना वायरस से शुक्रवार को 49 और लोगों की मौत हो गई। यह एक दिन में कोरोना से मरने वालों की सबसे ज्यादा संख्या है। इटली में पिछले दो हफ्ते में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 197 हो गई है। इटली में इस संक्रमण के अब तक कुल 4,636 मामले सामने आ चुके हैं, जो चीन, दक्षिण कोरिया और ईरान के बाद सबसे अधिक है।
इटली में कोरोना वायरस का कहर, एक दिन के अंदर 49 लोगों की मौत
कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के 3 दफ्तर बंद हो गए हैं। फेसबुक ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे घर से काम करें। अब फेसबुक के सभी 3000 कर्मचारी अपने-अपने घरों से काम करेंगे। फेसबुक ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे अपने घरों में बंद होकर काम करें। अगर उनमें लक्षण दिखाई दे तो तत्काल प्रशासन को सूचना दे। ताकि सही समय पर इलाज हो सके। डेली मिरर वेबसाइट के अनुसार फेसबुक के लंदन स्थित सभी दफ्तर सोमवार तक बंद रहेंगे।
Facebook closes three London offices after employee diagnosed with coronavirus https://t.co/73R76Kw2Iz pic.twitter.com/pJa12Cy3mS
— Daily Mirror (@DailyMirror) March 6, 2020
⚠️ Facebook shuts London office after worker tests positive for #coronavirushttps://t.co/EIT7C5090c
— The Independent (@Independent) March 6, 2020
द इंडिपेंडेंट अखबार के मुताबिक फेसबुक ने कहा है कि उनका एक कर्मचारी सिंगापुर से लंदन के फ्रिटजोविया स्थित दफ्तर में आया था। वह यहां पर 24 से 26 फरवरी तक था। बाद में वह कोरोना संक्रमित हो गया। इसलिए हमने लंदन स्थित अपने दफ्तरों को बंद कर दिया है। फेसबुक ने कहा है कि अगले तीन दिनों तक वह लंदन स्थित अपने सभी दफ्तरों की गहरी सफाई करवाएगा। इन दफ्तरों को सैनिटाइज किया जाएगा। ताकि आगे कोई दिक्कत न हो।
स्काई न्यूज के मुताबिक फेसबुक अपने उन सभी कर्मचारियों के संपर्क में है जो सिंगापुर से आए कर्मचारी से किसी न किसी तरह संपर्क में आए थे। फेसबुक इन सभी कर्मचारियों पर नजर बनाए हुए है।
फेसबुक ने अपने कर्मचारियों के निर्देश दिया है कि जो भी लोग सिंगापुर से आए कर्मचारी के संपर्क में आए थे, वो अपनी जांच करवा लें। खुद को अन्य लोगों से दूर रखें और घर से ही काम करें।
हॉस्पिटल से भागा कोरोना वायरस का मरीज, पूरे शहर में मचा हड़कंप
.@Facebook is closing its three London offices and telling staff to work from home after an employee was diagnosed with #COVIDー19 https://t.co/AOISKacLTd
— Sky News (@SkyNews) March 6, 2020
इसके पहले भी अमेरिकी शहर सिएटल में अमेजन, फेसबुक और गूगल कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दफ्तर आने से मना कर दिया था। कर्मचारियों से कहा गया था कि वे अपने घरों से ही काम करें। यूके में अभी कुल 163 लोग कोरोना से संक्रमित है। 2 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में कुल कोरोना के कुल 47 नए मामले सामने आए हैं। ब्रिटेन में भी इस संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि हो चुकी है। अमेरिका में 14 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से मुकाबला करने के लिए अमेरिका ने 6.3 बिलियन डालर का फंड जारी किया गया है। भारत में कोरोना से अब तक 31 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
डब्ल्यूएचओ (WHO) ने गुरुवार को चेतावनी दी थी कि कई देश अब भी राजनीतिक स्तर की प्रतिबद्धता नहीं दिखा रहे हैं जिसकी इस खतरे के गंभीर स्तर से निपटने के लिए बेहद जरुरत है।
स्मार्टफोन्स और गैजेट्स से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, बचे इस तरह